शहजाद पूनावाला ने समझाई सीएम अरविंद केजरीवाल की ABCD, बीजेपी ने किया बड़ा हमला
बीजेपी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ईडी के पांचवें समन मिलने के बाद भी केजरीवाल के पूछताछ में शामिल नहीं होने को लेकर तंज कसा है.
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पांचवीं बार समन भेजा है. आज उनसे पूछताछ भी होने वाली थी. हालांकि आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि दिल्ली एक्साइज पालिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए केजरीवाल ईडी के सामने नहीं जाएंगे. आम आदमी पार्टी की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि बार-बार दिए जा रहे नोटिस उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश है. वहीं, आप ने कहा है कि ईडी का समन गैरकानूनी हैं, बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर दिल्ली सरकार को गिराना चाहती है. इधर , ईडी के पांचवें समन में शामिल नहीं होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर बड़ा कटाक्ष किया है.
जांच में शामिल होने से क्यों डर रहे हैं सीएम केजरीवाल- पूनावाला
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ईडी के पांचवें समन में शामिल नहीं होने पर तंज कसते हुए कहा कि यह अरविंद केजरीवाल की एबीसीडी है. ए का मतलब है बचना, बी का मतलब है भाग जाओ’, सी का मतलब है ‘छुप जाओ’ और डी का मतलब है ‘डायवर्ट करो’. उन्होंने कहा कि अगर आपने कुछ किया ही नहीं तो जांच में शामिल होने से क्यों डर रहे हैं? ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जो जब अन्ना हजारे थे तो कहते थे कि पहले इस्तीफा हो, फिर जांच हो. आज इनकार कर रहे हैं जांच में सहयोग करें. आज यह साबित हो गया कि आप न केवल मास्टरमाइंड हैं बल्कि भगोड़ा हैं.
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal skipping the fifth ED summon, BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "This is the ABCD of Arvind Kejriwal. A for avoid. B for 'Bhag jao'. C for 'Chhup jao'. D for 'divert Karo'. If you have done nothing then why are you fearing… pic.twitter.com/srfEhjWMe4
— ANI (@ANI) February 2, 2024
बुधवार को जारी हुआ था पांचवां समन
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने पांचवां समन जारी किया था. बीते चार महीनों में जांच एजेंसी की ओर से कुल पांच समन जारी किए गए है. लेकिन, सभी समन को गैरकानूनी बताकर अरविंद केजरीवाल टाल चुके हैं. ईडी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इससे पहले 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर समन जारी की थी. हालांकि किसी भी समन के जवाब में सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए.
शराब घोटाला मामले में ईडी करेगी पूछताछ
बता दें, ईडी के समन को अरविंद केजरीवाल हर बार गैर कानूनी बताकर पूछताछ में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्होंने बीते दिनों कहा था कि वह हर कानूनी समन मानने के लिए तैयार हैं, लेकिन ईडी का समन गैर कानूनी है. केजरीवाल ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है.गौरतलब है कि इस मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को ईडी शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. बीते साल से ही सिसोदिया और संजय सिंह तिहाड़ जेल में बंद हैं.
Also Read: चंपई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक, 3 प्रस्तावों पर मुहर,राहुल गांधी के पाकुड़ कार्यक्रम में शामिल होंगे CM सोरेन