Shraddha Murder Case: आफताब का नार्को टेस्ट आज, खुलेंगे कई और राज, सामने आएगी पूरी कहानी!
एफएसएल के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को रोहिणी के एक सरकारी अस्पताल में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट किया जाएगा. एफएसएल की टीम जांच के लिए तैयार है. एफएसएल ने सवालों का लिस्ट तैयार कर लिया है.
श्रद्धा वालकर हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. बीते दिन एफएसएल द्वारा आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया था, जहां आरोपी ने अपराध को अंजाम देने की बात कबूली. लेकिन इस हत्याकांड के लिए गुरुवार का दिन काफी अहम है. आज एफएसएल की टीम की निगरानी में आरोपी का नार्कोै टेस्ट कराया जायेगा. इसके लिए अस्पताल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
एफएसएल ने तैयार की सवालों की लिस्ट
एफएसएल के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को रोहिणी के एक सरकारी अस्पताल में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट किया जाएगा. एफएसएल की टीम जांच के लिए तैयार है. एफएसएल ने सवालों का लिस्ट तैयार कर लिया है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर हमले की आशंका को देखते हुए अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अर्धसैनिक बल समेत स्थानी पुलिस के जवानों को अस्पताल परिसर में तैनात किया गया है.
पॉलीग्रफ टेस्ट में हुए कई खुलासे
गौरतलब है कि बुधवार को हुए पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आरोपी ने हत्या की बात कबूली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने श्रद्धा की हत्या करने और उसके शव के टुकड़े कर फेंकने की बात कबूली है. वहीं, आरोपी ने यह भी कबूला है कि श्रद्धा के अलावा 15 से 20 युवतियों के साथ संबंध थे. वह न तो श्रद्धा से शादी करना चाहता था, न ही उसे छोड़ना चाहता था. बता दें कि आरोपी ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसे 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा था और उसके शव के टुकड़ों को कई दिनों तक यहां वहां फेंकता रहा.
नार्कों टेस्ट के लिए तैयारी पूरीे
नार्कों टेस्ट के लिए तैयारी पूरीे कर ली गई है. बताते चले कि दिल्ली की एक अदालत ने रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएससी) में आफताब अमीन पूनावाला की नार्को जांच कराने अनुमति दी थी. पूनावाला के वकील अबिनाश कुमार ने बताया था कि पुलिस ने आरोपी को एक दिसंबर और पांच दिसंबर को रोहिणी स्थित प्रयोगशाला ले जाने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया.
(भाषा- इनपुट)