श्रद्धा हत्याकांड मामले में आज होंगे बड़े खुलासे, आफताब ने दिल्ली पुलिस को किया गुमराह!

इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड पर देश की नजर है. बीते दिन श्रद्धा और उसके दोस्त का कथित चैट का स्क्रीनशॉट सामने आया है. बताया जा रहा है कि श्रद्धा हत्या से पहले भी सोशल मीडिया पर एक्टिव थी.

By Piyush Pandey | November 24, 2022 9:42 AM
an image

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस पिछले कई दिनों से मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि गुरुवार यानि आज आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा सकता है. इससे पहले बुधवार को आफताब की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से पॉलीग्राफ टेस्ट को टाल दिया गया था. श्रद्धा के सोशल मीडिया अकाउंट से भी पुलिस को कई सुराग मिले है. श्रद्धा ने अपनी जान का खतरा को देखते हुए साल 2020 में मुंबई पुलिस को एक शिकायत पत्र सौंपा था.

आफताब का आज हो सकता है पॉलीग्राफ टेस्ट

श्रद्धा हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, और उससे हर दिन पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो आरोपी आफताब पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, जिसकी वजह से पुलिस ने उसके पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट करना की अनुमति मांगी है. बताते चले कि आरोपी आफताब का 23 नवंबर को ही पॉलीग्राफ टेस्ट होना था, लेकिन उसकी तबीयत खराब होने की वजह से इसे टाल दिया गया. हालांकि गुरुवार को पॉलीग्राफी टेस्ट होने की संभावना है.

श्रद्धा ने अपने दोस्त को दी थी ये जानकारी

इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड पर देश की नजर है. वहीं, बीते दिन श्रद्धा और उसके दोस्त का कथित चैट का स्क्रीनशॉट सामने आया है. बताया जा रहा है कि श्रद्धा हत्या से पहले भी सोशल मीडिया पर एक्टिव थी. इस दौरान उसने अपने दोस्त को आफताब के रवैये से संबंधित एक मैसेज भी किया था. श्रद्धा ने अपने दोस्त को इंस्टाग्राम पर मैसेज करते हुए लिखा था कि, यार मुक्षे कुछ खबर मिली है. हालांकि श्रद्दा इससे पहले भी अपनी जान का खतरा को देखते हुए मुंबई की एक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया था.

श्रद्धा ने मुंबई पुलिस में की थी शिकायत दर्ज

श्रद्धा ने साल 2020 में पुलिस को किए शिकायत पत्र में लिखा था कि आफताब उससे मारपीट करता है और उसकी हत्या करना चाहता है. श्रद्धा ने पुलिस के अ‍लावा इसकी शिकायत आफताब के परिजनों को भी की थी. लेकिन परिजनों ने इस मामले से खुद को अलग कर लिया था. दिल्ली पुलिस इस मामले में भी आफताब के परिजनों को दिल्ली बुलाकर पूछताछ कर रही है. जल्द ही नई जानकारी सामने आने की संभावना है.

Exit mobile version