Loading election data...

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में 6 हजार पन्नों की चार्जशीट दायर, आफताब पर लगे कई गंभीर आरोप

श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से पूरे 6636 पन्नों की एक विस्तृत चार्जशीट दायर की गई है. जिसमें आरोपी आफताब पर कई गंभीर आरोप लगे हैं.

By Samir Kumar | January 24, 2023 5:00 PM
an image

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से पूरे 6636 पन्नों की एक विस्तृत चार्जशीट दायर की गई है. चार्जशीट में आरोपी आफताब पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. बताते चलें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 75 दिनों बाद ये चार्जशीट दायर की है. आफताब इस समय तिहाड़ जेल में ही बंद है.

7 फरवरी तक बढ़ाई गई आफताब की न्यायिक हिरासत

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की ओर से दायर की गई चार्जशीट को आफताब खुद अपने वकील को नहीं दिखाना चाहता है. आफताब ने अपने वकील को बदलने की बात कर दी है. अभी के लिए आफताब की न्यायिक हिरासत 7 फरवरी, 2023 तक बढ़ा दी गई है. सुनवाई के दौरान आफताब चाहता था कि उसके वकील को चार्जशीट ना दिखाई जाए, लेकिन एक कॉपी उसे जरूर उपलब्ध करवा दी जाए. इस पर मजिस्ट्रेट ने कहा है कि 7 फरवरी को इस मांग पर संज्ञान लिया जाएगा. उसके बाद ही आफताब को केस की चार्जशीट मिल पाएगी.

12 नवंबर को हुई थी आफताब की गिरफ्तारी

पुलिस की तरफ से आफताब का नार्को और पॉलीग्राफी टेस्ट हुआ था. इस दौरान कई तरह के सवाल-जवाब पूछे गए थे, उसके बाद ये चार्जशीट तैयार हुई है. गौर हो कि 18 मई, 2022 को एक झगड़े के बाद आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी. पहले उसका गला दबाया गया था और जब उसकी मौत हो गई, तब बड़ी ही बेरहमी से उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए और फिर चालाकी से कई दिनों तक उन टुकड़ों जंगल में ठिकाने लगाता रहा. लेकिन, पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया और 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार कर लिया.

श्रद्धा मर्डर केस में हुए कई खुलासे

श्रद्धा हत्याकांड मामले में अब तक कई खुलासे हुए हैं. श्रद्धा की चैट और उसके दोस्तों के बयान से यह साफ है कि आफताब उसे मारता था. पिछले साल 18 मई को भी ऐसी ही एक बात को लेकर लड़ाई शुरू हुई और आफताब ने श्रद्धा को जान से ही मार दिया. श्रद्धा की जान लेने के बाद आफताब की एक दूसरी गर्लफ्रेंड भी थी. वो गर्लफ्रेंड उसके उस वाले फ्लैट में भी आई थी, जहां श्रद्धा की लाश को फ्रिज में रखा गया था.

Exit mobile version