Loading election data...

श्रद्धा हत्याकांड: दिल्ली पुलिस की जांच तेज, मानव जबड़ा किया बरामद, दंत चिकित्सक से लेगी मदद

श्रद्धा वालकर के अवशेषों को खोज रही दिल्ली पुलिस ने एक मानव जबड़ा बरामद किया है. पुलिस यह पता लगाने के लिए एक दंत चिकित्सक से संपर्क किया है कि क्या यह जबड़ा पीड़िता का ही है.

By Piyush Pandey | November 22, 2022 8:48 AM

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में लगातार खुलासे हो रहे हैं. पुलिस इस हत्याकांड की गंभीरता से जांच में जुटी है. दिल्ली पुलिस ने एक मानव जबड़ा बरामद किया है. ऐसा संभावना है कि यह जबड़ा श्रद्धा वालकर का हो सकता है. इसलिए पुलिस ने दंत चिकित्सक से संपर्क किया है. इसके अलावा सोमवार को पुलिस ने आरोपी आफताब पुनावाला की पॉलीग्राफ जांच के लिए भी कोर्ट में आवेदन दाखिल किया है.

पुलिस ने मानव जबड़ा किया बरामद 

श्रद्धा वालकर के अवशेषों को खोज रही दिल्ली पुलिस ने एक मानव जबड़ा बरामद किया है. पुलिस यह पता लगाने के लिए एक दंत चिकित्सक से संपर्क किया है कि क्या यह जबड़ा पीड़िता का ही है. दंत चिकित्सक ने समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से बात करते हुए कहा कि वह किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले और जानकारी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि श्रद्धा ने मुंबई में रूट कैनाल उपचार (आरसीटी) का इलाज कराया था. इसलिए हम एक्स-रे का इंतजार कर जा रहा है, ताकि जबड़ा की सटीक पहचान की जा सके.

पॉलीग्राफ परीक्षण के लिए पुलिस ने दिया आवेदन

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पॉलीग्राफ जांच के लिए कोर्ट में आवेदन दाखिल किया है. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने मामले को न्यायधीश विजयश्री राठौर को भेजा जिन्होंने पहले पूनावाला के नार्को विश्लेषण परीक्षण के आवेदन पर सुनवाई की थी. अदालत ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि पांच दिन के भीतर पूनावाला की नार्को जांच कराई जाए.

Also Read: श्रद्धा मर्डर केस में आफताब आज उगलेगा सच, जानें क्या है नार्को टेस्ट, कैसे किया जाता है?

पुलिस ने मानव खोपड़ी भी किया बरामद

श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस को अबतक कई कामयाबी भी मिली है. पुलिस ने जबड़ा से पहले एक मानव खोपड़ी भी बरामद किया है. इसके अलावा अन्य हिस्सों की हड्डियों को भी बरामद किया गया है. हालांकि, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

(भाषा- इनपुट)

Next Article

Exit mobile version