Shraddha Murder Case: जिससे किये श्रद्धा के टुकड़े-टुकड़े, पुलिस ने हथियार किये बरामद, अंगूठी भी मिली

दिल्ली पुलिस ने बताया, कुछ हथियार बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल श्रद्धा के शव को काटने में किया गया था. श्रद्धा की वह अंगूठी भी बरामद कर ली गयी है, जो आफताब ने किसी दूसरी लड़की को गिफ्ट की थी जिसे उसने अपने फ्लैट पर बुलाया था.

By ArbindKumar Mishra | November 28, 2022 5:33 PM
an image

महरौली मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने उस हथियार को बरामद कर लिया है, जिससे कथित रूप से आरोपी आफताब ने श्रद्धा वालकर के टुकड़े-टुकड़े किये थे. इसके अलावा पुलिस ने श्रद्धा की एक अंगूठी भी बरामद की है.

आफताब ने श्रद्घा की अंगूठी कर दी थी दूसरी लड़को को गिफ्ट

दिल्ली पुलिस ने बताया, कुछ हथियार बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल श्रद्धा के शव को काटने में किया गया था. श्रद्धा की वह अंगूठी भी बरामद कर ली गयी है, जो आफताब ने किसी दूसरी लड़की को गिफ्ट की थी जिसे उसने अपने फ्लैट पर बुलाया था.

Also Read: Shraddha Murder Case: क्या है लाई डिटेक्टर टेस्ट, कितना भरोसेमंद हैं नतीजे, जानें कैसे काम करती है यह

एफएसएल रोहिणी में आरोपी आफताब की पॉलीग्राफ टेस्ट

अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की शेष पॉलीग्राफ जांच रोहिणी में विधि-विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में हो रही है. पूनावाला सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर एफएसएल पहुंचा और जांच सत्र सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ. बताया गया था कि आखिरी बार जब आफताब की जांच की गयी थी, तो उस समय स्वास्थ्य से जुड़ा कोई मसला आ गया था, जिसके बाद उसे वहीं पर रोक दिया गया था.

आफताब का नार्को टेस्ट होगा या नहीं, तय करेंगे पॉलीग्राफ टेस्ट के नतीजे

पोलीग्राफ टेस्ट की नतीजे तय करेंगे कि आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट होगा या नहीं. बताया जा रहा है कि नार्को जांच के लिए पूरी तैयारी हो गयी है. रोहिणी में अपराध दृश्य प्रबंधन विभाग के प्रमुख संजीव गुप्ता ने कहा, जांच के दौरान आफताब सहयोग कर रहा है या नहीं, यह हम जांच एजेंसी को बताएंगे क्योंकि यह गोपनीय मामला है. पूनावाला की जांच के तीन सत्र हो चुके हैं और आखिरी सत्र शुक्रवार को तीन घंटे तक चला था. इस जांच को ‘लाई डिटेक्टर’ के नाम से भी जाना जाता है.

आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के कर दिये थे 35 टुकड़े

आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वालकर (27) की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने शव के 35 टुकड़े करके उन्हें करीब तीन सप्ताह तक दक्षिणी दिल्ली के महरौली में स्थित अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखे रखा और फिर एक-एक करके वह टुकड़े अलग-अलग जगह फेंकता रहा. पुलिस ने 12 नवंबर को पूनावाला को गिरफ्तार करके पुलिस हिरासत में भेज दिया था. 17 नवंबर को उसकी हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई. 22 नवंबर को उसे चार और दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने पूनावाला को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Exit mobile version