Shraddha Murder Case: श्रद्धा के शिकायत पत्र ने खोले कई राज, आरोपी के परिजन को मालूम था आफताब का इरादा

आफताब की हिंसक प्रवृत्ति से परेशान होकर श्रद्धा ने साल 2020 में मुंबई की एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. यह जानकारी आफताब के परिवार वालों को पहले से ही थी. श्रद्धा ने मुंबई पुलिस से दिए शिकायत पत्र में बताया था कि आफताब उसकी जान लेना चाहता है.

By Piyush Pandey | November 23, 2022 12:44 PM

श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में तेजी से जांच की जा रही है. इस बीच बुधवार को एक और नया खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) के परिजनों को यह जानकारी पहले से थी कि श्रद्धा की हत्या हो सकती है. इसके अलावा परिजनों को यह भी पता था कि आफताब द्वारा श्रद्धा से मारपीट की जाती है. लेकिन परिवार ने इस मामले से खुद को अगल कर लिया था, जिसके बाद आरोपी ने श्रद्दा की हत्या की थी.

आफताब के परिवार से पुलिस ने की पूछताछ

आफताब पूनावाला का परिवार दिल्ली में है, और उनसे पूछताछ की जा रही है. ताजा जानकारी के अनुसार, आफताब की हिंसक प्रवृत्ति परेशान होकर श्रद्धा ने साल 2020 में मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. यह जानकारी आफताब के परिवार वालों को पहले से थी. श्रद्धा ने मुंबई पुलिस को किए शिकायत में लिखा था कि आफताब उनकी हत्या करना चाहता है. उसने शिकायत में यह भी बताया था कि आफताब उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े करना चाहता है. इसकी जाकनारी भी उसके परिवार को है.

Also Read: Video: श्रद्धा हत्याकांड मामले में कई नए राज का खुलासा, आरोपी ने कोर्ट को बताई कत्ल की ये वजह

हत्या के बाद मुंबई गया था आरोपी आफताब

श्रद्धा वालकर की हत्या 18 मई को की गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपी आफताब के परिजनों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि श्रद्धा की हत्या के कुछ महीने के बाद वह मुंबई गया था. हालांकि इस बात की अबतक अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है. यह भी बताते चले कि श्रद्धा हत्याकांड के खुलासे के बाद से पुलिस जांच में जुटी है, जिसके राज परत दर परत खुल रहे हैं.

Also Read: Video: श्रद्धा हत्याकांड मामले में कई नए राज का खुलासा, आरोपी ने कोर्ट को बताई कत्ल की ये वजह

Next Article

Exit mobile version