Shradha Murder Case: आफताब उगलेगा श्रद्धा हत्याकांड का सच, नार्को टेस्ट की मिली मंजूरी

श्रद्धा के शरीर के अंगों को काटने के लिए केवल एक तरह के हथियार का इस्तेमाल किया गया था. आफताब ने शरीर के अंगों को काटने के लिए एक मिनी आरी का इस्तेमाल किया था. हालांकि हथियार अभी तक बरामद नहीं हो सका है.

By Raj Lakshmi | November 16, 2022 5:39 PM

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट किया जाएगा. दिल्ली के साकेत कोर्ट ने बुधवार को इसकी मंजूरी दे दी है. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को नार्को टेस्ट की इजाजत मांगी थी. जिसके बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया. पुलिस ने कोर्ट मेंं याचिका दायर की थी कि आफताब जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. उसने अबतक श्रद्धा के फोन और हत्या में इस्तेमाल किये गये आरी (हथियार) का सही लोकेशन नहीं बताया है. पुलिसे ने बताया कि आफताब पूछताछ में फोन के मुंबई तो कभी दिल्ली में होने की बात कह रहा है. नार्को टेस्ट से हत्या से जुड़ी सभी गुत्थी सुलझने की उम्मीद की जा रही है. दोपहर 12 से ही दिल्ली पुलिस महरौली और छतरपुर के जंगलों में शव के टुकड़ो की तलाश करने में जुटी हुई है. अबतक पुलिस को शव के सिर्फ 10 टुकड़े ही मिल पाए हैं.

मिनी आरी से आफताब ने किए थे श्रद्धा के 35 टुकड़े 

श्रद्धा के शरीर के अंगों को काटने के लिए केवल एक तरह के हथियार का इस्तेमाल किया गया था. आफताब ने शरीर के अंगों को काटने के लिए एक मिनी आरी का इस्तेमाल किया था. हालांकि हथियार अभी तक बरामद नहीं हो सका है. हत्याकांड के सिलसिले में आफताब पूनावाला और श्रद्धा के कॉमन फ्रेंड को पूछताछ भी की जा रही है. दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. हत्या के 6 महीने बाद पुलिस के सामने मामलें का खुलासा हुआ. उसके पिता ने दोषी के लिए फांसी की मांग की है. श्रद्धा के पिता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं. दिल्ली पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. हमें यकीन है कि न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि श्रद्धा अपने चाचा के करीब थीं, मुझसे ज्यादा बात नहीं करती थीं. मैं कभी भी आफताब के संपर्क में नहीं रहा. मैंने वसई में पहली शिकायत दर्ज करायी थी.

किराये के लिए फ्लैट मेंआफताब ने की थी श्रद्धा की हत्या

पुलिस ने मामले को लेकर कहा कि दोनों एक साथ विभिन्न स्थानों की यात्रा करते थे और मार्च-अप्रैल में हिल स्टेशनों पर जाते थे. मई में वे हिमाचल प्रदेश गए, जहां उनकी मुलाकात दिल्ली के छतरपुर में रहने वाले एक व्यक्ति से हुई. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दिल्ली शिफ्ट होने के बाद वे शुरू में उस आदमी के फ्लैट में रुके थे. बाद में आफताब ने छतरपुर में एक फ्लैट किराए पर लिया और श्रद्धा के साथ वहां शिफ्ट हो गया. कथित तौर पर 18 मई को छतरपुर फ्लैट में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस को पता चला कि हत्या से कुछ दिन पहले ही फ्लैट किराए पर लिया था. पुलिस सूत्रों ने कहा, यह भी जांच का विषय है कि क्या आफताब ने पहले ही उसकी हत्या की साजिश रची थी.

Next Article

Exit mobile version