Loading election data...

Corona मरीजों के बेड ‘कालाबाजारी’ करने वाला गंगाराम अस्पताल पहुंचा highcourt, केजरीवाल सरकार ने कराया था FIR

दिल्ली सरकार और अस्पताल के बीच जारी जंग में आप हाईकोर्ट पहुंच गयी है. दिल्ली सरकार द्वारा गंगाराम अस्पताल पर एफआईआर दर्ज करने के बाद अस्पताल ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई है. गंगाराम अस्पताल प्रबंधन ने अदालत में याचिका दाखिल कर एफआईआर रद्द कराने की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2020 1:07 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार और अस्पताल के बीच जारी जंग में आप हाईकोर्ट पहुंच गयी है. दिल्ली सरकार द्वारा गंगाराम अस्पताल पर एफआईआर दर्ज करने के बाद अस्पताल ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई है. गंगाराम अस्पताल प्रबंधन ने अदालत में याचिका दाखिल कर एफआईआर रद्द कराने की मांग की है.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा अस्पताल पर लापरवाही के और मरीजों के इलाज नहीं करने को लेकर जो एफआईआर दर्ज किया था, उसपर गंगाराम अस्पताल ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अस्पताल ने कहा कि उनके ऊपर दर्ज एफआईआर वापस लिया जाये. इस मामले की सुनवाई 15 जून को हो सकती है.

कालाबाजारी का आरोप – बता दें कि दिल्ली सरकार ने अस्पताल पर बेड कालाबाजारी का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था. दिल्ली के उप स्वास्थ्य सचिव ने बीते हफ्ते सर गंगाराम अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. अस्पताल के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था. अस्पताल पर आरोप था कि वह जांच के लिए आरटी-पीसीआर एप का प्रयोग नहीं कर रहा है और अपनी क्षमता के अनुसार वह लोगों को सुविधाएं भी नहीं दे रहा है.

Also Read: बेड की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार ने किया सर गंगाराम अस्पताल पर एफआईआर

डीएमए ने जताया था विरोध- गंगाराम अस्पताल पर आपदा अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने विरोध जताया था. एसोशिएशन ने कहा कि यह समय डॉक्टरों के मनोबल बढ़ाने के बजाय दिल्ली सरकार उनपर मुकदमा दर्ज कर रही है. हम सरकार के इस फैसले का विरोध करते हैं.

37 हजार के करीब- दिल्ली में कोरोना मरीजों की तादाद भारी संख्या में बढ रही है. दिल्ली में जांच कराने वाले हर तीसरे में से एक मरीज कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. राजधानी में अब तक 37 हजार के करीब मरीजों की संख्या पहुंच गयी है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राजधानी में अब तक 1200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि तकरीबन 14 हजार लोग ठीक होकर वापस लौट चुके हैं.

Also Read: दिल्ली में कोरोना ब्लास्ट का खतरा, 31 जुलाई तक 1.5 लाख बिस्तरों की होगी जरूरत : केजरीवाल

Next Article

Exit mobile version