Nupur Sharma: दिल्ली चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसी बीच दिल्ली के सियासत में एक और नाम की खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर. नूपुर शर्मा को बीजेपी इस बार बाबरपुर से टिकट दे सकती है. नूपुर शर्मा पर पैगंबर साहब पर विवादित टिप्पणी करने के कारण पार्टी से सस्पेन्ड किया था.
सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा को सीएम चेहरा बनाने की उठ रही मांग
सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट देने की मांग जोर पकड़ रही है. कई यूजर्स का कहना है कि उन्हें भाजपा की ओर से बाबरपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है, जहां उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के गोपाल राय से हो सकता है. नूपुर शर्मा, जो 2008 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष रह चुकी हैं और ABVP के लिए छह साल का सूखा खत्म करने में सफल रही थीं, अब भी अपने समर्थकों के बीच लोकप्रिय हैं. हालांकि, कुछ साल पहले उनके द्वारा नेशनल टीवी पर इस्लाम को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद भाजपा ने उन्हें निलंबित कर दिया था. बावजूद इसके, उनके समर्थकों का मानना है कि उनकी हिंदुत्ववादी छवि भाजपा को दिल्ली में फायदा दिला सकती है, और इस कारण से उन्हें फिर से राजनीति में सक्रिय करने की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: ‘हनुमान’ का हाथ AAP के साथ, दिल्ली चुनाव में समर्थन का किया ऐलान
नूपुर शर्मा के चुनाव लड़ने से क्या होगा फायदा
नूपुर शर्मा की छवि हिंदुवादी नेता की रही है. अगर बीजेपी नूपुर शर्मा को उतारती है तो दिल्ली के हिन्दू मतदाताओं में यह संदेश जाएगा कि पार्टी इस बार ऐसे नेता को उतार रही जिसकी पहचान हिंदुओं में अच्छी है. बीजेपी पिछले कई चुनावों से दिल्ली में हार रही है. अब अगर नूपुर शर्मा चुनावी मैदान में होंगी तो इसका फायदा पार्टी को इस बार मिल सकता है.
यह भी पढ़ें.. Delhi Burari Election News: मनोज तिवारी के बुराड़ी इलाकें में क्यों हार जाती है भाजपा? जानें इसका मुख्य कारण