फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर करते थे ठगी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल-लैपटॉप समेत कई सामान जब्त
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन, स्पेशल सेल को दोनों आरोपियों रवि अरोड़ा और दिनेश शर्मा के पास से कई सामान बरामद हुए हैं. पुलिस को उनके पास से 13 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप और 10 डेबिट कार्ड मिले हैं.
Delhi News: दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन, स्पेशल सेल ने फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए ठगी में शामिल पैन इंडिया सिंडिकेट का पता लगाया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फर्जी वेबसाइट बनाने और लोगों से 60 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो आरोपी रवि अरोड़ा और दिनेश शर्मा को गिरफ्तार भी किया है. दिल्ली पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कई और खुलासे हो सकते हैं.
Intelligence Fusion & Strategic Operations, Special Cell has busted a PAN India syndicate involved in duping people through fake E-commerce websites. Two persons Ravi Arora &Dinesh Sharma arrested for creating fake websites &cheating people to the tune of Rs 60 Lakh: Delhi Police pic.twitter.com/nTxRDf6xdU
— ANI (@ANI) August 23, 2022
पुलिस को मिले आरोपियों के पास से कई सामान: दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन, स्पेशल सेल को दोनों आरोपियों रवि अरोड़ा और दिनेश शर्मा के पास से कई सामान बरामद हुए हैं. पुलिस को उनके पास से 13 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप और 10 डेबिट कार्ड मिले हैं. जिसे स्पेशल सेल ने जब्त कर लिया है.