प्रवेश वर्मा के सीएम बनने के क्यों लग रहे कयास? क्या है इसके पीछे का कारण
Delhi BJP CM: दिल्ली में बीजेपी के सीएम को लेकर लगातार मंथन चल रहा है. कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी इस बार प्रवेश वर्मा पर दांव लगा सकती है.
Delhi BJP CM: दिल्ली के चुनावी नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी के सबसे मजबूत किले को ध्वस्त कर दिया है. प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को इस बार नई दिल्ली सीट पर हरा दिया है. नई दिल्ली सीट को सीएम की सीट माना जाता है और इसी सीट से शीला दीक्षित और अरविन्द केजरीवाल विधायक भी रहे थे.
क्या है प्रवेश लाल वर्मा के सीएम रेस की वजह
दिल्ली में आम आदमी पार्टी का मजबूत जनाधार रहा है. प्रवेश वर्मा लगातार दिल्ली बीजेपी के चुनिंदा चेहरों में शामिल थे जिन्होंने केजरीवाल का अकसर विरोध करते आए हैं. प्रवेश वर्मा को अच्छा राजनीतिक अनुभव भी है. दिल्ली में पहले वियाध्ययक भी रह चुके हैं साथ ही दिल्ली के सांसद भी रहे हैं. प्रवेश वर्मा के पिता दिल्ली के लकप्रिय मुख्यमंत्री भी रहे हैं और जाट नेता भी रहे हैं.
सीएम बनने की रेस में की चेहरे शामिल
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस चुनाव में काफी मेहनत की. उनका नाम भी दिल्ली बीजेपी के बड़े नामों में शामिल है. इसके अलावा मनोज तिवारी भी दिल्ली और खास कर पूर्वांचली वॉटर्स में अच्छा प्रभाव रखते हैं. पार्टी इनपर भी भरोसा जता सकती है. वहीं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता पर भी पार्टी की नजर है विजेंदर गुप्ता की गिनती दिल्ली में धाकड़ नेता के रूप में होती है. आम आदमी पार्टी के खिलाफ लगातार विपक्ष की भूमिका उन्होंने बखूबी निभाई है. गुप्ता की पकड़ पार्टी के कैडर और संगठन में भी मजबूत बताई जाती है. हालाकि बीजेपी अकसर चौकने वाला नाम सामने लाती है और इस बार भी दिल्ली को कोई नया चेहरा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें.. Delhi New CM : दिल्ली का नया सीएम कौन? बीजेपी से इन 3 नामों की हो रही चर्चा