स्पाइसजेट की उड़ानें एएआई ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रोकी, पैसेंजर ने ट्विटर पर की शिकायत

पैंसेजर ने ट्वीट किया कि दिल्ली- बैंगलोर की फ्लाइट संख्या एसजी-191 को दिल्ली हवाई (Delhi airport) अड्डे पर 45 मिनट रोका गया , स्पाइसजेट एयरवेज के कर्मचारियों ने कागजी प्रक्रिया में देरी होने का हवाला दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2022 5:45 PM
an image

स्पाइसजेट एयरवेज (Spicejet flights) के उड़ान में देरी होने पर पैसेंजर ने ट्वीट कर शिकायत की है. पैसेंजर ने स्पाइसजेट को टैग करते हुए ट्वीट किया कि दिल्ली- बैंगलोर की फ्लाइट संख्या एसजी-191 को दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi airport) पर 45 मिनट से रोका गया है, जिसपर स्पाइसजेट एयरवेज के कर्मचारियों ने कागजी प्रक्रिया में देरी होने का हवाला दिया है. इधर, शिकायत पर संज्ञान लेते हुए स्पाइसजेट ने ट्विटर पर पैसेंजर से माफी मांगी और परिचालन कारणों से उड़ान में देरी होने की बात कही है.

दैनिक भुगतान में हुई देरी

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को दिये जाने वाले भुगतान राशि में देरी के स्पाइसजेट एयरवेज को दिल्ली हवाई अड्डे पर रोक गया. घटना के बारे में पूछे जाने पर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण, स्वचालित दैनिक भुगतान की प्रक्रिया नहीं हो सकी, जिसे लेकर एएआई को अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट का परिचालन अब सामान्य रूप से जारी है.

Also Read: स्पाइसजेट के 90 पायलट नहीं उड़ा सकेंगे बोइंग-737 मैक्स विमान, जानें DGCA ने क्यों उठाया ये कदम

क्या है कैश एंड कैरी मॉडल

एयरलाइन के उड़ानों को संचालित करने के लिए लैंडिग, पार्किग और नेविगेशन के लिए एएआई को दैनिक भुगतान करना होता है, जिसके बाद एएआई उड़ान संचालित करने की अनुमति देती है. बता दें कि साल 2020 में एएआई ने स्पाइसजेट को कैश एंड कैरी के आधार पर रखा था क्योंकि स्पाइसजेट अपने पिछले बकाया को चुकाने में असमर्थ था.

Also Read: …और एयर इंडिया के विमान का इंजन बीच हवा में हो गया बंद, जानें पूरा मामला

Exit mobile version