देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस (Delhi Police) वालों पर भीड़ ने पथराव (Stone Pelting) कर दिया. कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की. हालांकि, थाना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि मामला 1 जुलाई को एक महिला की हत्या से जुड़ा हुआ है. महिला को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने कैंडल मार्च (Candle March) निकाला था. पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की, तो भीड़ ने थाना पर पथराव शुरू कर दिया.
एक जुलाई को एक महिला की हुई थी हत्या
शाहदरा के डीसीपी आर सत्यसुंदरम (R Sathiyasundaram) ने देर रात मीडिया को बताया कि मामला 1 जुलाई का है. उस दिन एक महिला की गांधीनगर इलाके में हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. महिला को न्याय दिलाने के लिए बृहस्पतिवार को लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. पुलिस उन्हें रोकने के लिए गयी थी, लेकिन भीड़ उत्तेजित हो गयी.
Delhi | On 1st July a woman was murdered in Gandhi Nagar Area & accused was arrested. A candle march was being taken out for her, but Police tried to stop them during which the crowd became furious and began to throw stones at the police station: R. Sathiyasundaram, Shahdara DCP pic.twitter.com/zyslAv8bLE
— ANI (@ANI) July 7, 2022
पुलिस के दो वाहनों को भीड़ ने कर दिया क्षतिग्रस्त
भीड़ ने पुलिस वालों पर भी पथराव करना शुरू कर दिया. उन्होंने पुलिस थाना पर भी पत्थर फेंके. उत्तेजित भीड़ ने पुलिस के कम से कम दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, पुलिस थाना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शाहदरा के डीसीपी ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जायेगी.
Also Read: Delhi Crime News: दिल्ली में स्कूल जा रही लड़की पर चाकू से हमला, मां ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप