‘भारत को डराना बंद करो’! अमेरिकी दूतावास के बाहर विवादित पोस्टर मामला, एक्शन में दिल्ली पुलिस, FIR दर्ज

Stop Bullying India: दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के बाहर पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें, इस पोस्टर में लिखा हुआ है अमेरिका भारत को धमकाने की कोशिश न करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2022 1:19 PM

Stop Bullying India: दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के बाहर पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें, इस पोस्टर में लिखा हुआ है अमेरिका भारत को धमकाने की कोशिश न करें. इस पोस्टर में लिखा हुआ है कि, ‘भारत को डराना बंद करो’. इसे दूतावास के बाहर लगे एक बोर्ड में लगाया गया है.

पोस्टर में क्या लिखा है: अमेरिकी दूतावास के बाहर एक बोर्ड में लगाये गए इस पोस्टर में लिखा है कि, ‘विश्वसनीय, अमेरिकी राष्ट्रपति, बिडेन प्रशासन- भारत को धमकाना बंद करो. हमें आपकी जरूरत नहीं है. अमेरिका को चीन के खिलाफ भारत की जरूरत है. हमें अपने सभी अनुशासित और बहादुर भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय जवान, जय भारत.’

पुलिस ने दर्ज किया मामला: अमेरिकी दूतावास के बाहर पोस्टर लगाये जाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली प्रिवेंशन ऑफ डिफेक्शन ऑफ प्रॉपर्टी (DPDP) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी सर्विलांस का भी सहारा ले रही है.

गौरतलब है कि बीते दिन अमेरिका के डिप्टी एनएसए, दलीप सिंह ने भारत को चेतावनी भरे लहजे में वार्निंग दी थी कि, रूस के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों को दरकिनार करने वाले देशों को इसके बुरे अंजाम भुगतने होंगे. अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह ने भारत यात्रा के दौरान कहा था कि, अगर चीन एलएसी (LAC) का उल्लंघन कर भारत में प्रवेश करता है तो रूस भारत की मदद के लिए नहीं आएगा.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version