दिल्ली चुनाव में दिखेगा युवाओं का दम, नई पीढ़ी ने राजनीति में दी दस्तक

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव इस बार काफी रोचक नजर आ रहा है. इस बार के चुनाव में कई सीटों पर नए चेहरे मैदान में हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | January 22, 2025 5:58 PM
an image

Delhi Election 2025: दिल्ली की राजनीति में इस बार नई पीढ़ी के नेताओं की मजबूत उपस्थिति देखने को मिल रही है. जहां एक ओर आम आदमी पार्टी ने युवा चेहरों पर भरोसा जताया है, वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने अनुभवी नेताओं को मैदान में उतारा है। यह चुनाव युवा बनाम अनुभवी नेताओं के बीच का मुकाबला बनता नजर आ रहा है.

आम आदमी पार्टी ने 50 साल से कम उम्र के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी है, जिसमें 42 उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से कम है। इनमें से 10 प्रत्याशी 25 से 39 साल के हैं, जबकि 32 प्रत्याशी 40 से 49 साल की उम्र के हैं। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस ने भी अपनी तरफ से कई युवा उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन उनकी अधिकतर सीटें 50 साल से ऊपर के अनुभवी नेताओं को दी गई हैं. दिल्ली में इस बार 44.91% मतदाता 18 से 40 साल की उम्र के हैं, और यदि 40 से 50 आयु वर्ग के मतदाताओं को भी जोड़ दिया जाए, तो यह संख्या 70% से ज्यादा हो जाती है. ऐसे में, यह कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली का अगला चुनाव युवा मतदाताओं के रुख के आधार पर तय होगा.

राजनीतिक पंरपरा में बदलाव भी दिख रहा है, जहां कई दिग्गज नेताओं ने अपनी सियासी विरासत नए चेहरों को सौंप दी है। जैसे कि सीलमपुर सीट से पांच बार विधायक रहे चौधरी मतीन ने अपनी सीट पर बेटे जुबैर को उतारा है, जबकि छह बार के विधायक शोएब इकबाल ने अपने बेटे आले मोहम्मद इकबाल को आम आदमी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतारा है.

Also Read: Donald Trump: दूसरे कार्यकाल में भारत को कितना तवज्जो दे रहे हैं ट्रंप, इस फोटो ने साफ कर दी तस्वीर

ALSO READ: Muzaffarpur News: 9 साल की बच्ची बीते 7 साल से खा रही थी सिर का बाल, सीटी स्कैन हुआ तो उड़े होश

Exit mobile version