Loading election data...

मोदी सरकार को उखाडऩे के लिए केजरीवाल का हाथ मजबूत करना बहुत जरूरी – भगवंत मान

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अहंकारी और तानाशाही नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का हाथ मजबूत करना बहुत जरूरी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2021 10:13 AM

गिद्दड़बाहा / बठिंडा : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अहंकारी और तानाशाही नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का हाथ मजबूत करना बहुत जरूरी है.

मान ने कहा कि किसान संघर्ष लंबे समय से चल रहा है. लेकिन अब यह आंदोलन पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान से लेकर पूरे देश के किसानों के बीच फैल रहा है. किसान अब न केवल काले कानूनों को रद्द कराएंगे, बल्कि वह मोदी सरकार को उखाड़ फेंक कर ही दम लेंगे.

अब यह आंदोलन देश के लोगों और किसानों के अस्तित्व का सवाल बन गया है. मान ने कहा कि बादल और कैप्टन दोनों ने काले कानूनों को बनाने में मोदी सरकार का साथ दिया. अब ये लोग किसान समर्थक होने का नाटक रच रहे हैं.

  • 21 मार्च को बाघा पुराना में होने वाले आप के किसान महासम्मेलन के सिलसिले में भगवंत मान ने जैतो में की सभा

  • कहा काले कानूनों के खिलाफ चल रहा आंदोलन अब लोगों के अस्तित्व का सवाल बन गया है

मान शनिवार को गिद्दड़बाहा और जैतो विधानसभा क्षेत्र में 21 मार्च को होने वाले आप के किसान महासम्मेलन की तैयारियों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कोटभाई, मल्लन और रण सिंह वाला गांव में लोगों को संबोधित किया और उनसे 21 तारीख को किसान महासभा में आने का आग्रह किया.

इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रोफेसर साधु सिंह, विधायक मास्टर बलदेव सिंह जैत्तो, गुरदीप सिंह सेखों, जगदेव सिंह बाम, धर्मजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, अमलोक सिंह, इकबाल सिंह, किशन शरण, संदीप कंबोज और अन्य नेता मौजूद थे.

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version