CBSE का रिजल्ट आने के बाद छात्रा ने की खुदकुशी, नाले में मिला शव, सुसाइड नोट में लिखी यह बात

बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राओं के सुसाइड का मामला नहीं थम रहा है. देश के कई हिस्सों से खुदकुशी के मामले सामने आएं हैं. ताजा मामला दिल्ली के अमन विहार थाना क्षेत्र का है. जहां आज यानी रविवार को एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2023 5:35 PM

बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राओं के सुसाइड का मामला नहीं थम रहा है. देश के कई हिस्सों से खुदकुशी के मामले सामने आएं हैं. ताजा मामला दिल्ली के अमन विहार थाना क्षेत्र का है. जहां आज यानी रविवार को एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. इससे पहले शनिवार को भी एक छात्र और छात्रा ने खुदकुशी की कोशिश की थी. दिल्ली सुसाइड मामले में छात्रा का शव 14 मई को नाले में आधा डूबा हुआ पाया गया था.वहीं, पुलिस सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू की है. पुलिस पूछताछ कर रही है.

दो विषयों में फेल हो गई थी छात्रा: बोर्ड रिजल्ट आने के बाद 12वीं की एक छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की. बताया जा रहा है कि वो दो विषयों में फेल हो गई थी. फेल होने के बाद छात्रा ने नाले में कूदकर जान दे दी. छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. बताया जा रहा है कि वो सुसाइड नोट छोड़कर घर से निकली थी और कथित तौर पर 12 मई से लापता थी. उसके माता-पिता ने थाने अमन विहार के पास शिकायत भी दर्ज कराई थी.

छात्रों में बढ़ रही है खुदकुशी की प्रवृति: गौरतलब है कि इससे पहले आंध्र प्रदेश बोर्ड में इंटरमीडिएट परीक्षा की 11वीं और 12वीं के नतीजे निकलने के महज 48 घंटों के अंदर 9 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने खुदकुशी कर ली थी. कई लोगों का कहना है कि परीक्षा में असफलता के कारण विद्यार्थियों ने जान दे दी है. बता दें, परीक्षा में खराब रिजल्ट होने या पास नहीं कर पाने की डर के कारण हर साल कई छात्र-छात्राएं खुदकुशी कर लेते हैं. हाल के दिनों में जिस तरह रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों में दबाव बढ़ा है उससे उनकी खुदकुशी करने के मामलों में भी इजाफा हुआ है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: चीन और पाकिस्तान की खैर नहीं, ब्रह्मोस कर देगा दांत खट्टे, भारत ने किया सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

Next Article

Exit mobile version