पटपड़गंज से अवध ओझा के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस! अरविंद केजरीवाल ने खड़े किए सवाल
Delhi Election 2025: दिल्ली में उम्मीदवारों के नामांकन से पहले अवध ओझा को लेकर सस्पेंस बन गया है. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. चुनाव से ठीक पहले अब पटपड़गंज से अवध ओझा को लेकर बड़ा सस्पेंस खड़ा होने लगा है. अवध ओझा का दिल्ली के वोटर लिस्ट में नाम नहीं है जबकि आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पहले ही वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए आवेदन किया गया था.
पटपड़गंज विधानसभा से हमारे उम्मीदवार अवध ओझा जी ने अपना वोट दिल्ली में ट्रांसफर करने का आवेदन 7 जनवरी को किया. कानून के मुताबिक़ 7 जनवरी तक वोट ट्रांसफर कराया जा सकता था और दिल्ली CEO ने इस बाबत आदेश में जारी किया. लेकिन दिल्ली CEO ने चुपचाप फिर एक आदेश जारी किया और कहा कि अब 6 जनवरी तक ही वोट ट्रांसफर कराया जा सकता है,क्या यह हमारे उम्मीदवार को चुनाव लड़ने से रोकने की साजिश है?
पड़पड़गंज का क्या है सियासी इतिहास
साल 1993 में यह सीट बीजेपी के पास थी इसके बाद यहां कांग्रेस का लगातार तीन बार कब्जा रहा है. साल 2013 में यह सीट आम आदमी पार्टी के पास गई थी, जिसके बाद यहां से लगातार आप जीतते आ रही है. इस सीट पर पूर्वांचल वॉटर्स कई संख्या सबसे अधिक है. यह सीट पूर्वी दिल्ली लोकसभा में आती है. पिछले बार के चुनाव में इस सीट पर मनीष सिसोदिया बहुत कम अंतर से ही जीत हासिल कर पाए थे. इस बार अवध ओझा के लड़ने से यह सीट फिर से हॉट सीट बन गई है. अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी से जुड़ने से पहले भी वो चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके थे हालांकि वो उस समय बीजेपी या फिर कांग्रेस से टिकट चाहते थे.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में BJP कर रही इन फॉर्मूले पर उम्मीदवारों का चयन, पढ़ें इसके बारे में
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस जल्द जारी कर सकती है दूसरी लिस्ट