13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन के खिलाफ स्वदेशी जागरण मंच ने किया प्रदर्शन, आर्थिक और सैन्य कार्रवाई की मांग

india china border dispute, Galwan valley Violent clash between India and China soldiers : लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन के साथ संघर्ष में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद देश के लोगों में गुस्सा है. चीन की इस कायराना हरकत के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और चीन से बदला लेने की मांग की जा रही है.

नयी दिल्ली : लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन के साथ संघर्ष में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद देश के लोगों में गुस्सा है. चीन की इस कायराना हरकत के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और चीन से बदला लेने की मांग की जा रही है.

दिल्ली में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चीनी दूतावास के सामने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सेना के भूतपूर्व जवान भी शामिल हुए. प्रदर्शन को देखते हुए चीनी दूतावास के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे.

प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया. हाथ में बैनर लिये प्रदर्शनकारियों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूकने की कोशिश की.

Also Read: चीन ने गलवान घाटी पर कब्‍जा के लिए रची थी बड़ी साजिश, विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान से बड़ा खुलासा

स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा कि चीन ने जिस तरह की हरकत की है उसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम है. अब समय आ गया है, जब हमें चीन को सबक सीखाना होगा. लोगों को चीनी उत्पादों को छोड़ देना चाहिए.

उन्होंने कलाकारों, क्रिकेटरों और बाकी सेलिब्रिटीज से अपील की कि वे चीनी उत्पादों का प्रमोशन ना करें. साथ ही सरकार से देश में किसी चीनी कंपनी को टेंडर नहीं देने और चीनी सामानों पर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग की.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें