AAP On BJP: ‘हिम्मत है तो अदाणी के खिलाफ कार्रवाई करें’, आप सांसद संजय सिंह ने PM मोदी पर बोला हमला
AAP On BJP: बहरहाल, दिल्ली पुलिस ने इन दावों को खारिज किया और कहा कि उसने इलाके में आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की है. ऐसे में हिरासत से निकलने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना मोदी की सरकार का कायरतापूर्ण परिचय है.
AAP On BJP: आम आदमी पार्टी के नेताओं ने रविवार को दावा किया कि उन्हें सीबीआई कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन करने के दौरान हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया. बहरहाल, दिल्ली पुलिस ने इन दावों को खारिज किया और कहा कि उसने इलाके में आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की है. ऐसे में हिरासत से निकलने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना मोदी की सरकार का कायरतापूर्ण परिचय है.
”ये उनकी कायरतापूर्ण कार्रवाई”
आगे उन्होंने कहा कि ये उनकी कायरतापूर्ण कार्रवाई है और दूसरी तरफ मोदी जी के मित्र अदाणी है जिन्होंने लाखों-करोड़ का घोटाला किया लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. आगे संजय सिंह ने कहा कि मैं PM से पूछना चाहता हूं कि आप अपने मुंह से अडानी का नाम क्यों नहीं लेते?आपके पास हिम्मत नहीं कि आप अदाणी के खिलाफ कार्रवाई कर सकें. उनकी सरकार अडानी की नौकर है और हम उनसे नहीं डरते हैं. आपको जितना जेल में डालना हो डालिए लेकिन आपके भ्रष्टाचार के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे.
’50 AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया’
दिल्ली पुलिस ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय के निकट प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत 50 लोगों को रविवार को हिरासत में ले लिया. इसपर संजय सिंह ने ट्वीट किया था कि दिल्ली पुलिस ने मुझे , मंत्री गोपाल राय, विधायक ऋतुराज झा, दिनेश मोहनिया , रोहित मेहरौलिया, आदिल खान के साथ कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाने में गिरफ्तार कर लिया है.’’
‘धारा 144 लागू की गई’
वहीं पुलिस ने बताया था कि इलाके में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की गई है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बात की आशंका थी कि ‘आप’ के समर्थक और नेता बड़ी संख्या में सीजीओ परिसर में एकत्र होंगे. इसी परिसर में सीबीआई का मुख्यालय स्थित है. उन्होंने बताया कि 25 फरवरी से पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती के अलावा उचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं.