एक साल के लिए बढ़ाया गया अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल
अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल के कार्यकाल को एक साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं, एक जुलाई से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है.
अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल के कार्यकाल को एक साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं, एक जुलाई से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें, केके वेणुगोपाल का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा था. लेकिन एक जुलाई से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को एक साल का कार्यकाल और मिला है.
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में केंद्र के पांच एडिशनल सॉलिसिटर जनरल विक्रमजीत बनर्जी, अमन लेखी, माधवी दीवान, के एम नटराज और संजय जैन का कार्यकाल भी तीन साल के लिए बढ़ाया गया है.
इधर, हाईकोर्टों के लिए भी दो अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल का कार्यकाल भी तीन साल बढ़ा दिया गया है. जिसमें, बांबे हाईकोर्ट के लिए अनिल सी सिंह और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के लिए सत्यपाल जैन शामिल हैं.
सुप्रीम कोर्ट के लिए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के तौर पर सीनियर एडवोकेट आर एस सूरी, ऐश्वर्या भाटी, जयंत सूद समेत छह अन्य लोग शामिल हैं. एएसजी पिंकी आनंद और आत्माराम नाडकर्णी को नया कार्यकाल नहीं मिला है. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट में 7 की बजाय 11 एएसजी होंगे.
Post by : Pritish Sahay