डब्ल्यूएचओ व स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय, जांच ही है कोरोना से बचाव का तरीका

कोरोना का संक्रमण देश में बढ़ता ही जा रहा है. लगातार तीसरे दिन संक्रमण के 11,000 से अधिक मामले सामने आये हैं. सोमवार को मामले बढ़ कर 3,42,291 हो गये. 325 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 9,884 पर पहुंच गयी है.

By Agency | June 16, 2020 5:38 AM
an image

नयी दिल्ली : कोरोना का संक्रमण देश में बढ़ता ही जा रहा है. लगातार तीसरे दिन संक्रमण के 11,000 से अधिक मामले सामने आये हैं. सोमवार को मामले बढ़ कर 3,42,291 हो गये. 325 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 9,884 पर पहुंच गयी है. इस बीच डब्ल्यूएचओ से लेकर तमाम विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय टेस्टिंग ही है. वैक्सीन या दवा नहीं मिलने तक, अधिक से अधिक आबादी की जांच करके ही इस संक्रमण का फैलाव रोका जा सकता है.

इधर, बढ़ते मामलों के बीच जांच को और बढ़ाने के लिए आइसीएमआर ने रैपिड एंटीजन डिटेंशन टेस्ट किट को मंजूरी दे दी है. अब लोगों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के लिए 48 घंटे तक इंतजार नहीं करना होगा. इस टेस्ट से सिर्फ आधे घंटे में रिपोर्ट मिल जायेगी. इस टेस्ट से इंफेक्शन कंफर्म किया जा सकता है.

सीधे परिवार को सौंपा जायेगा संदिग्ध का शव : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंपने को लेकर नयी गाइडलाइन जारी की है़ अब ऐसे मामलों में शव लेने के लिए परिजनों को प्रयोगशाला के नतीजों की पुष्टि का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

पीएम की मुख्यमंत्रियों संग दो दिवसीय चर्चा आज से : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार व बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वार्ता करेंगे. मंगलवार को झारखंड सहित 21 राज्यों व यूटी के सीएम व उपराज्यपाल से बात करेंगे. वहीं, बुधवार को बिहार, पश्चिम बंगाल समेत 15 राज्यों के सीएम से बातचीत करेंगे. यह पहला मौका है जब पीएम लगातार दो दिनों तक मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना से निबटने के मुद्दे पर मंथन करेंगे. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार समस्या से निबटने के लिए राज्यों को ज्यादा अधिकार दे सकती है. सबसे अधिक संक्रमित इलाकों में सख्ती बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है़

Exit mobile version