26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कही भारी न पड़ जाए AAP की ये 3 गलतियां, क्या है इसके पीछे का कारण

Delhi Election 2025: दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी की राह मुश्किल नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी इसी को लेकर काफी सतर्क भी दिखाई पड़ रही है.

Delhi Election 2025: दिल्ली में इस बार की सियासी लड़ाई काफी दिलचस्प नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने टिकट बंटवारे से लेकर चुनावी रणनीति में बड़ा बदलाव भी किया है. 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान होना है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी को कुछ जगहों पर नुकसान की संभावना जताई जा रही है.

भारी संख्या में विधायकों का टिकट काटना

दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों का टिकट काटा है. आम आदमी पार्टी ने इस बार 16 मौजूद विधायकों का टिकट काटा है. यहीं कारण है कि कई नेताओं को इसको लेकर नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों ही पार्टी के 8 विधायकों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसका खामियाजा पार्टी को कई सीटों पर बी भुगतना पड़ सकता है.

10 साल से AAP का दिल्ली में सरकार होना

दिल्ली में पिछले 10 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार है. जानकारों का कहना है कि इतने दिनों तक अगर कोई पार्टी एक जगह सरकार में रहती है तो वहां सरकार विरोधी लहर बन जाती है. अब इसका खामियाजा भी इस बार के चुनाव में पार्टी को उठाना पड़ सकता है.

कांग्रेस के साथ गठबंधन न हो पाना

दिल्ली में 12 साल पहले कांग्रेस की सरकार थी. लेकिन उसके बाद जैसे- जैसे आम आदमी पार्टी दिल्ली में मजबूत हुई इसका सियासी असर कांग्रेस पर भी पड़ने लगा. आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का अधिक वोट ट्रांसफर हुआ. अब इस बार कांग्रेस अपने खोए वजूद को पाने के लिए लगातार मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. अगर कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ता है तो निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी को नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव प्रचार खत्म, आखिरी दिन सियासी दलों ने झोंकी ताकत, अब वोटर्स तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत

यह भी पढ़ें.. ‘सीट एक विधायक दो’, दिल्ली में हुए पहले चुनाव क्यों था इतना खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें