दिल्ली के इस सीट पर रहा है निर्दलीय विधायकों का दबदबा, जानें नजफ़गढ़ के सियासी इतिहास को

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा में एक ऐसी सीट भी है जहां एक समय निर्दलीय विधायकों का दबदबा था..

By Ayush Raj Dwivedi | January 8, 2025 7:30 AM

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से एक ऐसी सीट भी है जहां कई बार निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा रहा है. इस सीट पर कई बार निर्दलीय विधायक जीत कर सदन पहुंच चुके हैं. इस सीट पर इंडियन लोक दल का भी अच्छा प्रभाव रह है. साल 2015 से इस सीट पर आम आदमी पार्टी चुनाव जीतते आई है. हालाकि चुनाव से पहले कैलाश गहलोत ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस बीजेपी और आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ इस सीट पर जीतने उतरेगी. नजफ़गढ़ सीट पर सबसे ज्यादा प्रभाव जाट वोटर्स का रहा है. इस सीट पर लगभग 30% से अधिक हरियाणा और पश्चिमी यूपी के जाट वोटर्स का प्रभाव है.

नजफ़गढ़ सीट पर निर्दलीय विधायकों का रहा है दबदबा

नजफ़गढ़ की सीट पर इस बार आम आदमी पार्टी ने तरुण यादव को टिकट दिया है वहीं कांग्रेस और बीजेपी ने अब तक इस सीट से कोई भी उम्मीदवार नहीं दिया है. इस सीट पर आम तौर पर निर्दलीय विधायकों का दबदबा रहा है. साल 1993, 2003 और 2008 में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है. इस सीट पर एक बार कांग्रेस और एक बीजेपी ने भी जीत हासिल किया है. साल 2015 में कैलाश गहलोत को मामूली अंतर से जीत हासिल हुई थी. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी तरुण यादव का अच्छा पकड़ माना जाता है. वो दो बार इस इलाके से पार्षद रह चुके हैं.बीजेपी ने मौजूद विधायक कैलाश गहलोत का इस सीट से टिकट काट दिया है. कैलाश गहलोत अब बिजवासन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें.. वाह रे अटल चाचा, निमकिया पर मार हो गइल..’ इस गाने के बाद दिल्ली की सत्ता में नहीं आ सकी बीजेपी

यह भी पढ़ें.. मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह, क्या है इनका राजनीतिक वजूद? जानें

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में गरमाया ‘वोट घोटाले’ का मुद्दा, AAP ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

Next Article

Exit mobile version