Loading election data...

निर्भया के दोषियों को फांसी देने का इंतजाम हमने कर लिया था- तिहाड़ जेल प्रशासन

दिल्ली की तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने nirbhaya सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड के चार दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली थी.

By AvinishKumar Mishra | March 3, 2020 3:04 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली की तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड के चार दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली थी. जल्लाद ने जेल के अंदर ही कठपुतली को फांसी पर लटकाकर इसकी प्रैक्टिस भी पूरी कर ली थी.अधिकारियों ने यह जानकारी दी.चारों दोषियों को मंगलवार सुबह फांसी होनी थी हालांकि सोमवार की शाम दिल्ली की एक अदालत ने अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगा दी थी.

सजा को टालते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने कहा कि राष्ट्रपति के समक्ष लंबित दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका के निस्तारण तक फांसी नहीं दी जा सकती है. न्यायाधीश ने कहा कि किसी भी दोषी के मन में अपने रचयिता से मिलते समय ये शिकायत नहीं होनी चाहिए कि देश की अदालत ने उसे कानूनी उपायों का इस्तेमाल करने की इजाजत देने में निष्पक्ष रूप से काम नहीं किया.

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, चारों दोषियों को फांसी की सजा देने का वक्त मंगलवार सुबह छह निर्धारित था, इसके लिए हमने सभी जरूरी इंतजाम कर लिए थे. अब, सजा टल गई है और हम अदालत के अगले आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं.तिहाड़ जेल में बंद चार दोषियों- मुकेश कुमार सिंह (32), विनोद कुमार शर्मा (26), अक्षय कुमार सिंह (31) और पवन को तीन मार्च को तिहाड़ जेल में फांसी दी जानी थी.

जेल के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमने रस्सियों को जांच लिया था। जल्लाद को बुला लिया गया था और पुतलों को फांसी देने का अभ्यास किया था.उन्होंने बताया कि मेरठ से बुलाया गया जल्लाद मंगलवार दोपहर राष्ट्रीय राजधानी से रवाना हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version