Tilak Nagar Assembly Election Seat History: तिलक नगर विधानसभा सीट पर आप देती है बीजेपी को पटखनी, जानें इस सीट का इतिहास

Tilak Nagar Vidhan Sabha Seat History : तिलक नगर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस को पटखनी देती है. जानें इस सीट का इतिहास

By Amitabh Kumar | January 14, 2025 9:47 AM

Tilak Nagar Assembly Election Seat History: दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होने हैं जबकि 8 फरवरी को रिजल्ट आएगा. दिल्ली की तिलक नगर विधानसभा सीट खास सीटों में से एक है. यहां 2020 में आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत दर्ज की थी. तिलक नगर विधानसभा सीट वेस्ट दिल्ली जिले में आती है. 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 62.20 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2020 में आम आदमी पार्टी से जरनैल सिंह ने बीजेपी के राजीव बब्बर को 28029 वोटों से हराया था. कांग्रेस उम्मीदवार रमिंदर सिंह को 1,807 वोट मिले थे.

तिलक नगर का निर्वाचन क्षेत्र कोड 29 है. यहां कुल 99,993 वोटर हैं. इस क्षेत्र में 52,413 पुरुष वोटर जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 47579 है. थर्ड जेंडर का मतादाता केवल एक है. 2020 में कुल मतदाताओं की संख्या 99,993 थी. 2020 के चुनाव में AAP कैंडिडेट जरनैल सिंह को 62,436 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर बीजेपी की राजीव बब्बर को 34,407 वोट प्राप्त हुए थे. 522 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था.

किस पाटी ने किसे उतारा तिलक नगर से

बीजेपी उम्मीदवार: श्वेता सैनी
कांग्रेस उम्मीदवार: पी एस बावा
आप उम्मीदवार: जरनैल सिंह

तिलक नगर का 2015 विधानसभा चुनाव रिजल्ट क्या था?

साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह को जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार राजीव बब्बर को 19,890 वोट से हराया था. जरनैल सिंह को जहां 57,180 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी उम्मीदवार राजीव बब्बर को 32,290 वोट प्राप्त हुए थे.

तिलक नगर सीट कब अस्तित्व में आया?

तिलक नगर दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यह 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया. वेस्ट दिल्ली में स्थित तिलक नगर एक सब-अरबन एरिया है. यह एक कमर्शियल हब है. यह नौ अन्य विधानसभा क्षेत्रों मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, नजफगढ़, जनकपुरी, विकासपुरी, द्वारका, मटियाला और उत्तम नगर के साथ पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है.

तिलक नगर की खास बात क्या है?

तिलक नगर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लगभग 20 किलोमीटर और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 17 किलोमीटर दूर स्थित है. यह क्षेत्र दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, जो इसे एक प्रमुख कमर्शियल सेंटर, कॉनॉट प्लेस, गाजियाबाद, गुड़गांव और नोएडा जैसे आस-पास के शहरों से जोड़ता है.

Next Article

Exit mobile version