Tilak Nagar Assembly Election Seat History: तिलक नगर विधानसभा सीट पर आप देती है बीजेपी को पटखनी, जानें इस सीट का इतिहास
Tilak Nagar Vidhan Sabha Seat History : तिलक नगर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस को पटखनी देती है. जानें इस सीट का इतिहास
Tilak Nagar Assembly Election Seat History: दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होने हैं जबकि 8 फरवरी को रिजल्ट आएगा. दिल्ली की तिलक नगर विधानसभा सीट खास सीटों में से एक है. यहां 2020 में आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत दर्ज की थी. तिलक नगर विधानसभा सीट वेस्ट दिल्ली जिले में आती है. 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 62.20 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2020 में आम आदमी पार्टी से जरनैल सिंह ने बीजेपी के राजीव बब्बर को 28029 वोटों से हराया था. कांग्रेस उम्मीदवार रमिंदर सिंह को 1,807 वोट मिले थे.
तिलक नगर का निर्वाचन क्षेत्र कोड 29 है. यहां कुल 99,993 वोटर हैं. इस क्षेत्र में 52,413 पुरुष वोटर जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 47579 है. थर्ड जेंडर का मतादाता केवल एक है. 2020 में कुल मतदाताओं की संख्या 99,993 थी. 2020 के चुनाव में AAP कैंडिडेट जरनैल सिंह को 62,436 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर बीजेपी की राजीव बब्बर को 34,407 वोट प्राप्त हुए थे. 522 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था.
किस पाटी ने किसे उतारा तिलक नगर से
बीजेपी उम्मीदवार: श्वेता सैनी
कांग्रेस उम्मीदवार: पी एस बावा
आप उम्मीदवार: जरनैल सिंह