Timarpur Assembly Election Result 2025: बीजेपी ने मारी बाजी, आप के किले को किया ध्वस्त

Timarpur Vidhan Sabha Chunav Result 2025: तिमारपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है. भाजपा ने आप के किले को ध्वस्त कर दिया है. भाजपा ने इस सीट पर 10000 से अधिक वोट के अंतर से जीत दर्ज की.

By Rajneesh Anand | February 8, 2025 4:58 PM

Timarpur Assembly Election Result 2025: तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हो गया है. भाजपा के सूर्यप्रकाश खत्री ने आप के सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू को हराकर आप के किले में सेंधमारी कर दी है. इस सीट पर 2013 से आप का कब्जा है. भाजपा के प्रत्याशी ने इस बार 55941 वोट लाए. आप पार्टी 54773 वोट के साथ दूसरे नंबर पर है. कांग्रेस यहां भी तीसरे नंबर पर रही. कांग्रेस को 8361 वोट से संतोष करना पड़ा.

उम्मीदवारपार्टी वोट
सुरिंदर पाल सिंह बिट्टूआप54773
सूर्य प्रकाश खत्रीबीजेपी55941
लोकेंद्र चौधरीकांग्रेस8361
विधानसभा चुनाव 2025

रोचक है 2025 का त्रिकोणीय मुकाबला

दिल्ली विधानसभा चुनाव का मुकाबला इस बार पूरी तरह से त्रिकोणीय मुकाबला है. आप और कांग्रेस के बीच खटपट की वजह से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. इस खटपट का फायदा इस बार के चुनाव में बीजेपी को मिल सकता है. आप ने पूर्व कांग्रेसी सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू को टिकट दिया है, जो दो बार इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के सूर्य प्रकाश खत्री से होगा. बताया जा रहा है कि मुकाबला कांटे का होगा. कांग्रेस जो इस सीट पर तीन बार जीत दर्ज कर चुकी है वो किसी भी तरह इस सीट पर कब्जा चाहती है और कांग्रेस ने लोकेंद्र चौधरी को मैदान में उतारा है.

कभी कांग्रेस का गढ़ था तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र

दिल्ली में पहली बार विधानसभा चुनाव 1993 में हुए और अबतक सात बार यहां विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. 1993 में यहां से बीजेपी नेता राजेंद्र गुप्ता विधायक चुने गए थे. उसके बाद यहां लगातार तीन बार यानी 1998, 2003 और 2008 में कांग्रेस पार्टी चुनाव जीती.उसके बाद 2013, 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी चुनाव जीती है. लेकिन तीनों ही चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया. 2013 में यहां से हरीश खन्ना, 2015 में पंकज पुष्कर और 2020 में दिलीप पांडेय चुनाव जीते थे.

इसे भी पढ़ें : Delhi Election 2025: करनैल सिंह सबसे अमीर उम्मीदवार, कुल संपत्ति 259 करोड़ रुपये, अशोक कुमार सबसे गरीब

Delhi AAP Manifesto: युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान.. सहित केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से किया 15 वादे, देखें पूरी लिस्ट

Next Article

Exit mobile version