संकल्प को पूरा करने का समय… PHDCCI के वार्षिक सत्र में बोले अमित शाह- गहरी हुई है देश में लोकतंत्र की जड़ें

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जी 20 का सफल आयोजन, चंद्रयान-3 की सफलता, मिशन आदित्य एल-1 और महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना.. इन सभी घटनाओं ने देश को नई ऊर्जा से भर दिया है.

By Pritish Sahay | September 29, 2023 12:34 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी बुधवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में पीएचडीसीसीआई (PHDCCI) के 118 वें वार्षिक सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के कामों की काफी तारीफ की. गृह मंत्री अमित शाह भारत ने कहा कि पिछले नौ साल में देश में कई बदलाव देखे गये हैं. उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक स्थिरता, निर्णायक नीति के वर्ष रहे हैं. शाह ने कहा कि भारत पिछले 75 साल में लोकतंत्र की जड़ें गहरी करने में कामयाब रहा है. शाह ने कहा कि पिछले 75 सालों में हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि देश लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में सफल रहा है.

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जी 20 का सफल आयोजन, चंद्रयान-3 की सफलता, मिशन आदित्य एल-1 और महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना.. इन सभी घटनाओं ने देश को नई ऊर्जा से भर दिया है. शाह ने कहा कि देश ने 75 साल का सफर पूरा कर लिया है और बीते दिनों 75 वर्षों में हमने हर क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. हमने अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित किया है.

केंद्रीय गृह मंत्री ने मंच से बोलते हुए कहा कि यह 25 साल संकल्प लेने का और संकल्प को पूरा करने का समय है. उन्होंने कहा कि हम ऐसा देश चाहते हैं जिसका सपना प्रधानमंत्री मोदी ने हमें दिखाया है. शाह ने कहा कि देश जब आजादी की शताब्दी मना रहा हो तब ऐसा कोई भी क्षेत्र न हो जहां भारत नंबर 1 न हो. उन्होंने कहा कि हम यह सपना इसलिए भी देख सकते हैं क्योंकि हमारा देश सबसे ज्यादा युवाओं का देश है. सबसे ज्यादा आबादी वाला देश हमारा है. इस दौरान शाह ने यह भी कहा कि वो राइजिंग इंडिया थीम चुनने के लिए पूरी टीम को बधाई देते हैं. यही समय है, सही समय है. 

Also Read: Rajasthan Election: बीजेपी का मजबूत गढ़ है झालरापाटन सीट, कांग्रेस के लिए आसान नहीं सेंधमारी, देखें आंकड़ा

Next Article

Exit mobile version