Loading election data...

Monsoon से पहले दिल्ली में मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, बुजुर्ग की चली गयी जान

Torrential Rain in Delhi: कबूतर मार्केट इलाके में एक बच्चा समेत परिवार के तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. ये लोग कार में फंस गये थे, जिस पर एक पेड़ गिर गया था. भारी बारिश की वजह से दिल्ली की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 9:54 PM

Torrential Rain in Delhi: मानसून से पहले दिल्ली में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के साथ ओलावृष्टि (Hailstorm) भी हुई, जिसमें एक 65 वर्ष के बुजुर्ग की जान चली गयी. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया है कि उत्तरी दिल्ली इलाके में ओलावृष्टि के बाद 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. रात 8 बजे तक पेड़ गिरने की कुल 294 कॉल आयी है.

Monsoon से पहले दिल्ली में मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, बुजुर्ग की चली गयी जान 5

कबूतर मार्केट के पास कार में फंसे लोगों को पुलिस ने बचाया

दिल्ली पुलिस ने बताया कि कबूतर मार्केट इलाके में एक बच्चा समेत परिवार के तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. ये लोग कार में फंस गये थे, जिस पर एक पेड़ गिर गया था. भारी बारिश की वजह से दिल्ली की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. फिरोजशाह रोड, टॉल्स्टॉय मार्ग, कोपरनिकस रोड, केजी मार्ग और पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

Monsoon से पहले दिल्ली में मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, बुजुर्ग की चली गयी जान 6

दिल्ली-एनसीआर में पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिरे

दिल्ली-एनसीआर में भारी संख्या में पेड़ उखड़कर गिर गये हैं. इसकी वजह से माधवराव सिंधिया मार्ग, पच कुइयां रोड, गोल मार्केट और जसवंत सिंह रोड पर पेड़ गिरने से वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है. भारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से बहुत सी गाड़ियों के शीशे टूट गये हैं.

Monsoon से पहले दिल्ली में मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, बुजुर्ग की चली गयी जान 7

दिल्ली-एनसीआर को भारी बारिश ने दी गर्मी से राहत

भारी बारिश से लोगों को परेशानियां तो बहुत हुई, लेकिन भीषण गर्मी से इस बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों को राहत भी दी है. वाहन जहां-तहां खड़े रहे. अलग-अलग सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. नयी दिल्ली नगर पर्षद (एनडीएमसी), ट्रैफिक पुलिस और संबंधित एजेंसी के लोग यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में लगे रहे.

Monsoon से पहले दिल्ली में मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, बुजुर्ग की चली गयी जान 8

Next Article

Exit mobile version