Tri Nagar Assembly Election Seat History : त्रि नगर में बीजेपी करेगी कमाल या आप की होगी वापसी, जानें पिछली बार का रिजल्ट
Tri Nagar Assembly Election Seat History : त्रि नगर विधानसभा सीट से पिछली बार आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी ने तिलक राम गुप्ता को ही चुनावी मैदान में उतारा है.
Tri Nagar Assembly Election Seat History : दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होने हैं जबकि 8 फरवरी को रिजल्ट आएगा. त्रि नगर दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जो चांदनी चौक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार प्रीति तोमर ने यहां से 58,504 वोट हासिल कर सीट जीती. बीजेपी के उम्मीदवार तिलक राम गुप्ता को 47,794 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार कमल कांत शर्मा को 4,075 वोट मिले थे.
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में त्रि नगर का रिजल्ट
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के जितेंद्र सिंह तोमर 63,006 वोटों के साथ विजयी हुए थे. बीजेपी के नंद किशोर गर्ग को 40,699 वोट मिले थे.
त्रि नगर से किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार
त्रि नगर से तिलक राम गुप्ता को बीजेपी ने टिकट दिया है. आप ने यहां से प्रीति तोमर को उतरा है जबकि कांग्रेस के सतेंद्र शर्मा यहां से चुनावी मैदान में हैं.
किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार अब तक उतारे
- 2015 से दिल्ली की सत्ता पर आम आदमी पार्टी (आप) काबिज है. पार्टी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
- मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने पिछले चुनाव में केवल 8 सीटें जीती थीं. अब तक पार्टी ने 58 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं.
- कांग्रेस इस बार आप और भाजपा के खिलाफ मजबूती से मैदान में है. अब तक पार्टी 48 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. पिछले दो चुनाव से कांग्रेस का खाता नहीं खुला है.