Tri Nagar Assembly Election Result 2025: त्रिनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी और आप के बीच कड़ी टक्कर
Tri Nagar Vidhan Sabha Chunav Result 2025 : त्रिनगर निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली की 70 विधानसभा में से एक है. यहां बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है.
Tri Nagar Assembly Election Result 2025: त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. यहां से बीजेपी ने तिलक राम गुप्ता को मैदान में उतारा, आम आदमी पार्टी ने यहां से प्रीति तोमर को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने यहां से सतेंद्र शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर आप का कब्जा रहा है. लगातार दो चुनाव से आप के उम्मीदवार को जीत मिली है. हालांकि, इस बार शुरू से ही बीजेपी आगे चल रही है.
ये उम्मीदवार चुनावी मैदान में
उम्मीदवार | पार्टी | वोट |
तिलक राम गुप्ता | बीजेपी | 31067 |
प्रीति जितेन्द्र तोमर | AAP | 22492 |
सतेंद्र शर्मा | कांग्रेस | 3924 |
पवन गर्ग | BSP | 238 |
त्रिनगर विधानसभा सीट का इतिहास
त्रिनगर विधानसभा सीट पर आरंभ में बीजेपी का कब्जा रहा था. 1993 में बीजेपी के नंद किशोर गर्ग ने चुनाव जीता था, उसके बाद 1998 के चुनाव में भी बीजेपी के नंद किशोर गर्ग ने ही जीत दर्ज की थी. उसे के बाद 2003 और 2008 में कांग्रेस के अनिल भारद्वाज ने जीत दर्ज की थी. 2013 में इस सीट पर बीजेपी के नंद किशोर गर्ग ने फिर से वापसी की और शानदार जीत दर्ज की. लेकिन 2015 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह तोमर ने जीत दर्ज की. फिर 2020 में भी आप के उम्मीदवार प्रीति तोमर ने जीत दर्ज की और पार्टी की सीट को बचाने में कामयाब रहीं.