गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में मिला दो संदिग्ध बैग, जांच के बाद हुआ ये खुलासा
दिल्ली पुलिस की डीएसपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि एक पीसीआर काॅल हमें मिली, जिसमें यह बताया गया कि त्रिलोकपुरी इलाके में दो बैग संदिग्ध हालात में रखे हुए हैं. हमारी टीम वहां पहुंची.
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा के लिहाज से अनहोनी घटना घटी है. एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में दो बैग संदिग्ध हालात में मिले हैं. अभी तक बैग पर किसी ने अपनी दावेदारी नहीं जतायी है.
दिल्ली पुलिस की डीएसपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि एक पीसीआर काॅल हमें मिली, जिसमें यह बताया गया कि त्रिलोकपुरी इलाके में दो बैग संदिग्ध हालात में रखे हुए हैं. हमारी टीम वहां पहुंची और मामले की जांच की, जिसमें यह पता चला कि इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं है, यह बैग छोड़े जाने का मामला है. हम उन लोगों की खोज कर रहे हैं जो बैग के मालिक हैं, उनका पता चलते ही हम बैग उन्हें सौंप देंगे.
A PCR call was received regarding two unidentified bags. Our teams reached the spot and found that nothing suspicious is there. It's a case of bag lifting. We've identified the person and will handover the belongings: DCP (East), Delhi, Priyanka Kashyap pic.twitter.com/A17LyWZzzH
— ANI (@ANI) January 19, 2022
गौरतलब है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस त्रिलोकपुरी के उस इलाके में पहुंच गयी है जहां यह दोनों बैग रखा हुआ मिला था. चूंकि कुछ ही दिन पहले आईबी की ओर से सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया था, इसलिए पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी, ताकि कोई चूक ना हो जाये.