केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद बोले- आइटी कंपनियों के लिए वर्क फ्रॉम होम 31 जुलाई तक बढ़ेगा
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि घर से काम करने की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी के नियमों में ढील दी गयी है. यह छूट 30 अप्रैल को खत्म होने वाली थी, जिसे अब 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. उन्होंने राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों से कहा […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि घर से काम करने की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी के नियमों में ढील दी गयी है. यह छूट 30 अप्रैल को खत्म होने वाली थी, जिसे अब 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.
उन्होंने राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों से कहा कि निवेश को बढ़ावा देने वाली पहलों के जरिये इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ें. इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के क्षेत्र में भारत के सामने अपार संभावनाएं हैं और राज्यों को इसका फायदा उठाना चाहिए. आइटी मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार फेक न्यूज की निगरानी कर रहा है और उनसे सख्ती से निबटा जा रहा है.