23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC Aspirants Protest: भारी बारिश के बीच दिल्ली में जारी यूपीएससी एस्पिरेंट्स का विरोध प्रदर्शन

UPSC Aspirants Protest: भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में यूपीएससी एस्पिरेंटस कर रहे MCD Coaching Centre और दिल्ली प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.

Whatsapp Image 2024 07 31 At 23.47.13 01804D98
Upsc aspirants protest: भारी बारिश के बीच दिल्ली में जारी यूपीएससी एस्पिरेंट्स का विरोध प्रदर्शन 3

ना थम रही बारिश ना थम रहा छात्रों का आक्रोश

दिल्ली में पिछले कई घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है. जैसा कि हमे पता है बीते दो दिन पहले एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में बने लाइब्रेरी के अंदर बारिश का पानी घुसने से तीन एस्पिरेंटस को अपनी जान गंवानी पड़ी. इसी बात को लेकर छात्रों में आक्रोश है तथा बीते दो दिनों से दिल्ली के old rajindra nagar में छात्र प्रदर्शन पर बैठे हैं. इतनी तेज बारिश के बीच भी छात्रों का हौसला बुलंद है.

दूर-दूर तक नहीं दिख रही MCD और दिल्ली पुलिस

इतने देर से चल रहे प्रदर्शन के बावजूद छात्र छात्रों के सुरक्षा की चिंता ना MCD को है ना ही प्रशासन को पूरा old Rajinder Nagar पानी में डूब चुका है छात्र अभी भी अडिग है पर इतने छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेवारी लेने को कोई तैयार नहीं. इसी लापरवाही के वजह से तीन बेकसूर छात्रों की जान चली गई. बारिश में भी छात्र भिन्न भिन्न जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कुमार बुक डिपो, पश्चिमी पटेल नगर तथा करोल बाग़ के इलाके में छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है. लाइब्रेरी और कोचिंग संस्थान पानी में डूब चुके है, परंतु छात्रों का कहना है कि अभी भी संबंधित अधिकारियों तथा प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही देखने को मिली है

इससे भी भयावह थी sanskriti IAS आगजनी घटना, फिर भी नहीं हुआ कोई सुधार

कुछ छात्रों का मानना है कि Sanskriti IAS नामक कोचिंग संस्थान में संस्थान के निर्देशक द्वारा लापारवाही बरतने की वजह से भयावह आगजनी की घटना घटी थी, जिसमे कई छात्रों को अपनी जान गवानी पड़ी थी परंतु ना कोचिंग को कोई फर्क पड़ा ना पुलिस प्रशासन को और इसी वजह से एक सप्ताह में तीन कोचिंग संस्थान पुनः चालू कर दी गई।

बारिश में प्रदर्शन के बीच नहीं मिली कोई मदद तो लोगों ने खुद उठा लिया भार

Whatsapp Image 2024 08 01 At 00.10.46 D7Ebbb05
Upsc aspirants protest: भारी बारिश के बीच दिल्ली में जारी यूपीएससी एस्पिरेंट्स का विरोध प्रदर्शन 4

जब बारिश तेज होने लगी तो पूरा करोल बाग़ और राजिंदर नगर का इलाका डूब गया इसके बावजूद भी छात्र डटे रहे और प्रशासन की ओर से कोई मदद ना मिलने पर खुद ही बैरिकेड्स हटाने के कार्य में जुट गए, तथा पानी को भी बाहर निकालने का उपाय किया गया. ऐसे में इलाके के लोगों ने भी छात्रों का साथ दिया पर नहीं दिखी कोई प्रशासनिक मदद.

Also Watch This Video on delhi drowning in Rain…..

डूबती दिल्ली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें