Uttam Nagar Assembly Election Result 2025: उत्तम नगर में हैट्रिक लगा पाएगी AAP? क्या किला भेद पाएगी बीजेपी

Uttam Nagar Vidhan Sabha Chunav Result 2025: उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने में लगी है. आप अगर जीत दर्ज करती है तो पार्टी के लिए यह हैट्रिक जीत होगी. हालांकि बीजेपी आम आदमी पार्टी का किला भेदने की पूरी तैयारी में है.

By Pritish Sahay | February 8, 2025 12:10 AM

Uttam Nagar Assembly Election Result 2025: उत्तम नगर दिल्ली के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह एक जनरल सीट है. इस सीट से आम आदमी पार्टी की टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के साथ है. उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने में लगी है. अगर आप चुनाव जीतती है तो वो पार्टी के लिए हैट्रिक जीत होगी. आप नेता और मौजूदा विधायक नरेश बाल्यान यहां से विधायक हैं. हालांकि महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) मामले में जमानत नहीं मिलने के बाद उनकी पत्नी पूजा बाल्यान तो आप ने यहां से बतौर उम्मीदवार खड़ा किया है. नरेश बाल्यान पिछले दो चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के नरेश बाल्यान ने 19,759 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी. उनका वोट प्रतिशत 54.57 फीसदी था. अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा गहलोत को उन्होंने हराया था.

ये उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में

उम्मीदवार का नाम पार्टीवोट
पूजा बाल्यान आम आदमी पार्टी
पवन शर्मा बीजेपी
मुकेश शर्माकांग्रेस
मणि रामबसपा
दुष्यंत ठाकुर वाईबीआरपीए
राजीव भृगुकुमारआरएलजेपी
दिनेश कुमार साहनिर्दलीय

Next Article

Exit mobile version