जीत का चौक या फिर 28 साल बाद वापसी? क्या होंगे बीजेपी और AAP के हार-जीत के मायने
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के नतीजे भले 8 फरवरी को आएंगे लेकिन जीत-हार के सियासी मायने पर चर्चा अभी से ही शुरू हो गई है.
Delhi Election 2025: दिल्ली में वोटिंग खत्म हो चुकी है और अब सभी की निगाहें 8 फरवरी के मतगणना पर टिकीं हुई हैं. इस बार दिल्ली में 58% मतदान हुआ है. अब तक लगभग 9 एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं जिसमें से बीजेपी को 7 ने बहुत तो वहीं 2 में आम आदमी पार्टी को जीत दिख रही है. लेकिन ये सिर्फ अनुमान है नतीजा 8 फरवरी को ही सामने नजर आएगा. आइए आपको वोटिंग प्रतिशत का क्या असर पड़ता है आज समझाते हैं.
केजरीवाल की हार पार्टी को लगेगा बड़ा झटका ?
अगर दिल्ली में इस बार अरविंद केजरीवाल हार जाते हैं तो यहां बड़ा झटका लग सकता है. आम आदमी पार्टी का उदय दिल्ली से ही हुआ था. अगर पार्टी का विस्तार देशभर में करना है तो पार्टी को दिल्ली में मजबूत रहना होगा. लेकिन 10 साल से सत्ता में रहने के कारण पार्टी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इस बार का चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है. केजरीवाल और उनके साथियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप भी उनके हार का कारण बन सकते हैं.
बीजेपी अगर जीती तो 28 साल बाद होगी वापसी
दिल्ली में बीजेपी पिछले 28 सालों से सरकार में नहीं है. इस दौरान वो चार बार देश की सत्ता में रही है लेकिन दिल्ली में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अब अगर दिल्ली में पार्टी जीत जाती है तो इसका फायदा आगामी बिहार चुनाव में भी पड़ेगा. हालाकि अभी नतीजे आने बाकी हैं और आम आदमी पार्टी दिल्ली में काफी मजबूत भी है. बीजेपी की जीत में कांग्रेस का इस बार अहम रोल हो सकता है. कांग्रेस ने कई सीटों पर आम आदमी पार्टी के सामने अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारे थे. अब उन सीटों पर अगर कांग्रेस अच्छा वोट पा लेती है तो इसका फायदा बीजेपी को हो सकता है.
बीजेपी हारी तो उठेंगे सवाल
दिल्ली अगर बीजेपी को हार मिलती है तो इसका सीधा सियासी फायदा अरविंद केजरीवाल को मिलेगा. अरविंद केजरीवाल देशभर में बताएंगे की मोदी के विजयी रथ को वो तीन बार दिल्ली में रोक चुकें हैं. यही नहीं इंडिया ब्लॉक में भी केजरीवाल की अहमियत बढ़ सकती है. कई राज्यों के चुनावी नतीजों ने ये साफ बात दिया था कि जिन राज्यों में क्षेत्रीय दल मजबूत हैं वहां बीजेपी को मुश्किल का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें.. Delhi Exit Polls: एग्जिट पोल में आप हुई साफ! दिल्ली के लोगों पर चला मोदी का मैजिक