Fact Check : आज रात 12 बजे से बंद हो रही है इंटरनेट ?
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के साथ- साथ देश में कई तरह की अफवाहों से भी खतरा है. 21 दिन के लॉकडाउन में सबसे ज्यादा जहां लोगों का समय बीत रहा है वह है इंटरनेट. ऐसे में इसी इंटरनेट का इस्तेमाल भी अफवाह के लिए किया जा रहा है. एक खबर सोशल साइट, व्हाट्सएप पर तेजी से फैल रहा है. खबर है कि आज रात 12 बजे इंटरनेट सेवा बंद रहेगा
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के साथ- साथ देश में कई तरह की अफवाहों से भी खतरा है. 21 दिन के लॉकडाउन में सबसे ज्यादा जहां लोगों का समय बीत रहा है वह है इंटरनेट. ऐसे में इसी इंटरनेट का इस्तेमाल भी अफवाह के लिए किया जा रहा है. एक खबर सोशल साइट, व्हाट्सएप पर तेजी से फैल रहा है. खबर है कि आज रात 12 बजे इंटरनेट सेवा बंद रहेगा
वायरल हो रहा है मैसेज
इसमें लिखा है, भारत के कोने – कोने में यातायात के साथ कई सुविधाएं बंद है. इस बीच सोशल साइट पर इंटरनेट सेवा बंद होने की खबर आयी है. सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और यह वारयल मैसज है. जिनके पास भी यह मैसेज पहुंच रहा है वह हैरान है कि अब इंटरनेट भी बंद होगा तो उनका समय कटेगा कैसे?
क्या है सच
इस वायरल मैसेज में लिखा है, आज रात 12 बजे के बाद से 10 दिनों के लिए इंटरनेट बंद रहेगी. इस वायरस मैसेज को लोग कई व्हाट्सएप ग्रुप में भी शेयर कर रहे हैं. इस खबर में कतई सच्चाई नहीं है यह पूरी तरह से फेक न्यूज है. आप इस तरह की न्यूज शेयर करने से पहले जरा सोचिये, इंटरनेट पर पुख्ता खबर देने वाली वेबसाइट चेक कीजिए फिर शेयर कीजिए. इंटरनेट सेवा बंद करने संबंधी अबतक किसी तरह की औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है. इस तरह के कदम उठाने से पहले सरकार जानकारी देती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की थी.