Viral Video : प्रचार खत्म होने में कुछ मिनट बचे, गाड़ी से उतरे सांसद संजय सिंह, दौड़ा दी बाइक

Viral Video : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और सांसद संजय सिंह का वीडियो सामने आया है. इसमें वे बाइक दौड़ाते दिख रहे हैं. जानें क्या है मामला

By Amitabh Kumar | February 4, 2025 9:04 AM
an image

Viral Video : दिल्ली चुनाव प्रचार के अंतिम दिन का एक वीडियो सामने आया है. इसमें आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और सांसद संजय सिंह बाइक दौड़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को Prince नाम के यूजर ने सोशल मीडियो प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- दिल्ली चुनाव प्रचार का अंतिम दिन…आखिरी जनसभा किराड़ी में ! चुनाव प्रचार खत्म होने में कुछ मिनट बचे थे, लेकिन भीषण ट्रैफिक जाम के कारण सभा तक पहुंचना असंभव लग रहा था. सांसद संजय सिंह ने हार नहीं मानी! उन्होंने गाड़ी छोड़कर बाइक से रास्ता तय किया. समय रहते आप प्रत्याशी अनिल झा जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. यह संकल्प और संघर्ष ही है जो नेता को जनता के और करीब लाता है! जब इरादे मजबूत हों, तो कोई रुकावट मायने नहीं रखती❗ देखें वीडियो

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है. इसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है. मतदान के बाद 8 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी. इसके बाद पता चलेगा कि यहां किसकी सरकार बनेगी.

Exit mobile version