Viral Video: ‘दिल्ली वाले बड़े दगाबाज़ रे’ गाना गाते हुए केजरीवाल का वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: "दिल्ली वाले बड़े दगाबाज़ रे" गाना गाते हुए अरविंद केजरीवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे चुनावी नतीजों के बाद चर्चा का नया मुद्दा बन गया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Arvind-Kejriwal-AI-Photo-1024x683.jpg)
Viral Video: दिल्ली की राजनीति में सोशल मीडिया अब एक महत्वपूर्ण हथियार बन चुका है, जहां राजनीतिक दल और उनके समर्थक अपने विचारों और मतों को साझा करते हैं. सोशल मीडिया के जरिए चुनावी बहसें और राजनीतिक टिप्पणियां तेजी से फैलती हैं, जिससे माहौल और भी गर्मा जाता है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई तरह की मीम्स और वीडियो वायरल हो रही हैं.
AI की मदद से वायरल हुआ वीडियो, अरविंद केजरीवाल पर किया गया व्यंग्य
हाल ही में एक इंस्टाग्राम रील तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें अरविंद केजरीवाल को लोकप्रिय गाने “दगाबाज़ रे” के साथ पेश किया गया है. इस वीडियो को AI की मदद से तैयार किया गया है और यह चुनावी नतीजों के बाद केजरीवाल की हार और उनकी पार्टी की स्थिति पर तंज कसने का एक तरीका बन गया है.
इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और यह चुनावी माहौल को और गर्मा गया है. वीडियो में केजरीवाल “दगाबाज़ रे” गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं, जो उनके राजनीतिक बदलावों और हालिया हार पर कटाक्ष करता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैलने के बाद केजरीवाल के विरोधियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, जिन्होंने इसे उनके राजनीतिक करियर और स्थिति पर व्यंग्य के रूप में देखा है.
विपक्षियों के निशाने पर केजरीवाल
इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्षी दलों के समर्थकों ने इसे हाथों-हाथ लिया और सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया. कई यूजर्स ने इसे केजरीवाल की कथनी और करनी में फर्क दिखाने वाला वीडियो बताया, तो कुछ ने इसे सिर्फ मजाक के रूप में लिया. ट्विटर (अब X) और फेसबुक पर भी यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है और इस पर राजनीतिक बहस छिड़ गई है.
Also Read : फरवरी तक Aadhaar अपडेट न किया तो बंद हो जाएंगी बैंकिंग सेवाएं, देना होगा भारी जुर्माना