Viral Video : रात में ही उंगलियों पर स्याही लगाई, बोले अरविंद केजरीवाल- ये कितने बेईमान हैं दिखा दो
Viral Video : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के द्वारा एक्स पर शेयर किए गए वीडियो पर अरविंद केजरीवाल ने रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा- दिखा दो लोगों को कि ये लोग कितने बेईमान हैं.
Viral Video : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वोटिंग के कुछ घंटे पहले वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- यह वीडियो देखिए। चुनाव से पहले वोटरों की उंगलियों पर स्याही लगाई जा रही है. उन्हें वोट देने से रोकने की लिये. आज हम इलेक्शन कमीशन से मिल कर आए थे. यह ही डर जताया था. उम्मीद करते हैं की चुनाव आयोग पूरी दिल्ली में इस पर युद्धस्तर पर कार्यवाही करेगा. लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार छिनने नहीं देगा. देखें वीडियो
इस वीडियो को दिल्ली के हर फ़ोन पर पहुँचा दो और दिखा दो लोगों को कि ये लोग कितने बेईमान हैं और किस तरह भारतीय जनतंत्र को ख़त्म करना चाहते हैं। https://t.co/FFl2WfHW5p
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2025
आतिशी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा- इस वीडियो को दिल्ली के हर मोबाइल पर पहुंचा दो और दिखा दो लोगों को कि ये लोग कितने बेईमान हैं. किस तरह भारतीय जनतंत्र को खत्म करना चाहते हैं.
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा लड़ रहे हैं चुनाव
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं सीएम आतिशी कालकाजी में बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं हैं.
कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली में मतदान जारी
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. इन चुनावों में 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. सुरक्षा के लिहाज से, दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया गया है. सीमा चौकियों पर सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वाहनों की भी सघन जांच की जा रही है. इस व्यापक सुरक्षा के तहत, दिल्ली में हर मतदान केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.