Wazirpur Assembly Election Result 2025: बीजेपी की पूनम शर्मा की जीत, आप को झटका
Wazirpur Assembly Election Result 2025: वजीरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में भाजपा ने बाजी मार ली. बीजेपी की पूनम शर्मा ने आम आदमी पार्टी ने यहां से राजेश गुप्ता को हरा दिया है.
Wazirpur Assembly Election Result 2025: वजीरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में भाजपा ने बाजी मार ली. बीजेपी की पूनम शर्मा ने आम आदमी पार्टी ने यहां से राजेश गुप्ता को हरा दिया है. कांग्रेस की रागिनी नायक यहां तीसरे नंबर पर रही. पूनम शर्मा को कुल 54721 वोट मिले. राजेश गुप्ता को 43296 वोट मिले. भाजपा ने इस सीट पर 11425 वोट के अंतर से जीत हासिल की. कांग्रेस तीसरे नंबर की पार्टी रही और रागिनी नायकको 6348 वोट से संतोष करना पड़ा.
भाजपा की पूनम शर्मा ने दर्ज की बड़ी जीत
उम्मीदवार का नाम | पार्टी | वोट |
राजेश गुप्ता | आम आदमी पार्टी | 43296 |
पूनम शर्मा | बीजेपी | 54721 |
रागिनी नायक | कांग्रेस | 6348 |
हीरा लाल | बहुजन समाज पार्टी | 1047 |
वजीरपुर विधानसभा सीट का इतिहास
2003 के चुनाव में यहां से बीजेपी पहली बार जीती थी. मांगे राम गर्ग ने यहां से पार्टी को पहली बार जीत दिलाई. उन्होंने कांग्रेस के रतन चंद जैन को हराया था. उसके बाद 2008 में कांग्रेस की वापसी हुई. कांग्रेस के हरि शंकर गुप्ता ने बीजेपी के मांगे राम गर्ग को 3140 वोट से हराया था. 2013 में एक बार फिर से बीजेपी को यहां से जीत मिली. बीजेपी के डॉ महेंद्र नागपाल ने आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार को 5574 वोट से हराया. 2015 में यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजेश गुप्ता ने बीजेपी के डॉ महेंद्र नागपाल को हराया और पहली बार जीत दर्ज की. 2020 में लगातार दूसरी बार आप के राजेश गुप्ता ने बीजेपी के डॉ महेंद्र नागपाल को हराया और विधायक बने. 2025 में आप ने फिर से राजेश गुप्ता को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदवार बदला है.