बदला मौसम: दिल्ली में गिरेंगे ओले, झारखंड में जमकर बरसेंगे बादल, जानें यूपी-बिहार का हाल
देशभर में मौसम ने करवट ले ली है. कहीं बरसात हो रही है तो कहीं ओले गिर रहे हैं. इस बेमौसम बरसात ने लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर दिया है.
राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में तेज हवा और बारिश के साथ ठंड एक बार फिर लोगों को परेशान कर रही है. अगले 48 घंटों में झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में बारिश और ओले लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों के बीच दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. बुधवार के दिन से ही पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में रातभर हुई बारिश के चलते शुक्रवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. इसके अलावा कई इलाकों में यातायात भी प्रभावित हुआ है.
तापमान में गिरावट
मौसम विभाग ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला के अनुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक 20.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं पालम में मौसम केंद्र ने 15.3 मिमी, लोधी रोड ने 20.6 मिमी, आयानगर ने 19.1 मिमी और रिज ने 18.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. बारिश से कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी, जिससे सुबह के समय यातायात प्रभावित हुआ है. कई इलाकों से जाम की खबरें मिली हैं. दिल्ली में पिछले दो दिनों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आयी है. शहर में शुक्रवार की सुबह न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दिन में दूरदराज के इलाकों में ओले गिरने के साथ और बारिश होने की संभावना है.
ओलावृष्टि की भी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 48 घंटों के बीच दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बरसात जारी रह सकती है. इस दौरान ओलावृष्टि की भी संभावना है. मौसम पूर्वानुमान की मानें तो तेज हवाएं लोगों को परेशान कर सकतीं हैं.
बिहार में मौसम ने ली करवट
बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. सूबे के कई जिलों में गुरुवार की देर रात और शुक्रवार की अहले सुबह तेज आंधी के साथ बारिश हुई है जिसने आम जनजीवन को प्रभावित किया. शुक्रवार को दरभंगा, सीवान, अररिया, मधेपुरा, मधुबनी, कटिहार सहित कई जिलों में तेज आंधी के साथ हुई बारिश से मौसम अचानक बदल गया. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के अंदर बारिश, ओलावृष्टि के साथ ही वज्रपात की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के अनुसार सात मार्च तक बिहार में मौसम का मिजाज बदला रहेगा. खासकर, दक्षिणी बिहार के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना अधिक है, जबकि उत्तर बिहार में बारिश के ज्यादा आसार हैं.
झारखंड:आज और कल जमकर बादल बरसेंगे
झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के इलाके में अगले दो दिनों तक आकाश में बादल छाये रहने व बीच-बीच में बारिश होने का अनुमान है. इन इलाकों में नौ मार्च से मौसम पूरी तरह साफ होने की संभावना है. सूबे में आज और कल जमकर बादल बरसेंगे. आसमान में तेज गड़गड़ाहट भी होगी. मौसम विभाग की मानें तो, छह व सात मार्च को बारिश होने का अनुमान है. साथ में बादल गरजने की भी संभावना है. नौ व 10 मार्च की सुबह कुहासा रहने की संभावना है. इधर, झारखंड के कई इलाकों में बारिश के साथ गुरुवार को ओले भी पड़े हैं. रांची और आसपास में अहले सुबह गरज के साथ बारिश हुई. लगभग तीन मिमी वर्षा हुई है.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी मौसम ने करवट ली है. यहां 8 मार्च तक अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों तक मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, लखनऊ, बरेली, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर में वर्षा होने की संभावना है.