दिल्ली में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, झारखंड-बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में बढ़ सकती है ठंड

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश और बर्फबारी का असर शनिवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में देखने को मिल रही है. राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह ठंडी हवा चली, तो शाम को झमाझम बारिश भी हो गयी. मौसम विभाग ने आशंका जाहिर की है कि जममू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश और बर्फबारी का असर आने वाले एक-दो दिनों में बिहार-झारखंड समेत पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल सकता है. इससे ठंड में वृद्धि भी होने की आशंका है. वहीं, मौसम विभाग ने मार्च महीने से ही गर्मी बढ़ने के साथ लू चलने का भी अनुमान जताया है.

By KumarVishwat Sen | February 29, 2020 9:12 PM
an image

नयी दिल्ली : शनिवार की शाम दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हुई अचानक बारिश के बाद मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. मौसम के बदले मिजाज से बिहार-झारखंड समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ने की आशंका है. उधर, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हुई बारिश के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले 14 विमानों का रूट बदल दिया गया है. इन विमाननों को लखनऊ, अमृतसर, अहमदाबाद और जयपुर एयरपोर्ट की तरफ मोड़ दिया गया है.

हालांकि, शनिवार की सुबह दिल्लीवासियों की शुरुआत ठंडी-ठंडी ताजगी भरी हवाओं के साथ हुई. न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक 16.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा और नमी का स्तर 88 फीसदी दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने आंशिक रूप से बादल छाये रहने, हल्की बारिश या गरज के साथ छींटों के साथ सतह पर तेज हवाएं चलने तथा कुछ स्थानों पर ओले पड़ने का अनुमान जताया था. रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में मौसम के तेवर फिर से तीखे हो गये. घाटी के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में ताजा बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होती रही. इससे ठंड फिर बढ़ गयी. पर्यटनस्थल गुलमर्ग, सोनमर्ग, साधना टाप व अन्य उच्च पर्वतीय इलाकों में 2-6 इंच बर्फ की मोटी चादर बिछ गयी है.

Exit mobile version