दिल्ली में अप्रैल के पहले पखवाड़े में गर्मी ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, राजस्थान में लू से मिली राहत
राष्ट्रीय राजधानी में 21 अप्रैल, 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. महीने का अब तक का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29 अप्रैल 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस था.
नई दिल्ली : भारत की राजधानी दिल्ली में दिल्ली में मंगलवार को लगातार छठे दिन भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. वहीं, आईएमडी ने यह भी बताया कि गर्मी ने एक दिन पहले यानी सोमवार को दिल्ली में अप्रैल के पहले पखवाड़े में करीब 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से राहत भरी जानकारी यह भी दी गई है कि 15 अप्रैल के बाद दिल्ली के लोगों को लू के थपेड़ों का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं, राजस्थान के लोगों को मंगलवार को लू के थपेड़ों से राहत मिलने की संभावना जाहिर की गई है.
दिल्ली में लगातार छठे दिन भीषण गर्मी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को लगातार छठे दिन भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं. मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. दिल्ली में सुबह गर्मी रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अप्रैल के पहले पखवाड़े में टूटा 72 साल का रिकॉर्ड
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 25 प्रतिशत रही. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और सोमवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पांच साल में अप्रैल के महीने में सबसे अधिक है. 72 साल में पहली बार दिल्ली में अप्रैल के पहले पखवाड़े में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया है.
29 अप्रैल 1941 को 45.6 डिग्री था तापमान
राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अप्रैल में अब तक पांच दिन भीषण गर्मी दर्ज की गई है. आईएमडी के आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल 2017 में ऐसे छह दिन दर्ज किए थे. मंगलवार को बादल छाए रहने से भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में 21 अप्रैल, 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. महीने का अब तक का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29 अप्रैल, 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस था.
Also Read: भीषण गर्मी से पानी के लिए हाहाकार, नहर व पोखर सहित चापाकल तोड़ने लगे हैं दम, लोगों के सूख रहे कंठ
राजस्थान में लू के थपेड़ों से राहत
पिछले कई दिनों से लू के थपेड़े झेल रहे राजस्थान के लोगों को मंगलवार को थोड़ी राहत मिली, जब पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रहे. इससे अधिकतम तापमान में भी कमी आने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, करीब एक महीने बाद कम तीव्रता के पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी.