Weather Forecast: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 फरवरी का मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. 15 जनवरी के बाद से तापमान में लगातार इजाफा होता गया. फरवरी के शुरुआत में न्यूनतम तापमान औसत से ज्यादा दर्ज किए गए. जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में पारा दहाई अंक के ऊपर दर्ज हो गया. दिन में खिली धूम में गर्मी का अहसास होने लगा. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन मौसम में बदलाव आएगा. गरज-चमक के साथ बौछार से एक बार फिर सर्दी लौटेगी.
मौसम प्रणाली और पश्चिमी विक्षोभ का असर
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे क्षेत्रों पर सक्रिय है. इसके साथ ही, उत्तर राजस्थान और हरियाणा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. ये दोनों मौसमी सिस्टम पूर्व की ओर बढ़ रहे हैं. इसके कारण अगले 2 से 3 दिनों में पहाड़ों और मैदानी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी का संभावना है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब-हरियाणा के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है.
हवा के पैटर्न में हो रहा है बदलाव
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरफ बढ़ रहा मौसमी प्रतिचक्रवात धीरे-धीरे उत्तर भारत में एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बदल रहा है. इन दोनों मौसमी प्रणालियों के मिले जुले असर के कारण संयुक्त प्रभाव से एक संवहन क्षेत्र बन रहा है. इसके प्रभाव से दिल्ली, पंजाब-हरियाणा, यूपी के कुछ हिस्से समेत कई और इलाकों में जाड़े की बारिश होने की संभावना है.
जनवरी महीने में सामान्य से कम बारिश
दिल्ली एनसीआर में जनवरी 2025 में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में जनवरी महीने में कुल 6.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि औसत सामान्य बारिश 21 मिमी होती है. अनुमान है कि आगामी समय में 5 मिमी बारिश हो सकती है. उत्तर भारत में इस बारिश से तापमान में बदलाव होगा. अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान गिरेगा.
दिल्ली में छाएगा घना कोहरा
दिल्ली में बारिश और हवा के कारण एक बार तापमान लुढ़केगा. बुधवार (5 फरवरी) से न्यूनतम तापमान फिर से एक अंकों में आ सकता है. फिलहाल दिल्ली का तापमान दहाई अंकों में चल रह था. स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि मैदानी इलाकों में 5 से 7 फरवरी के बीच बीच घना कोहरे का दौर फिर से देखने को मिल सकता है. वहीं, दिल्ली और एनसीआर में 10 और 11 फरवरी को फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे एक बार फिर ठंड में इजाफा होगा.