15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में अभी खत्म नहीं होगा वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन सिस्टम, एलजी ने ठुकराया सीएम केजरीवाल की सिफारिश

बताते चलें कि महामारी की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में कोरोना मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी की वजह से पिछली आठ जनवरी से ही अरविंद केजरीवाल की सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था.

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लागू वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन सिस्टम अभी समाप्त नहीं होगा. शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस सिफारिश को ठुकरा दिया है, जिसमें उन्होंने वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन सिस्टम को समाप्त करने की मांग की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास एक सिफारिश भेजी है.

उपराज्यपाल के पास भेजे गए प्रस्ताव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाजारों में ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने और निजी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता पर संचालित करने की अनुमति देने की मांग की थी. चर्चा यह की जा रही थी कि अगर उपराज्यपाल की ओर से मंजूरी मिलने के बाद शनिवार से ही दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को हटा दिया जाएगा.

बताते चलें कि महामारी की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में कोरोना मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी की वजह से पिछली आठ जनवरी से ही अरविंद केजरीवाल की सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था. इसके साथ ही, बाजारों में ऑड-ईवन सिस्टम के तहत दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी.

इसके साथ ही, सरकार ने निजी कार्यालयों के कर्मचारियों को घर से ही काम करने के नियम को लागू कर दिया था. अब जबकि दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है और पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की गई है, तो दुकानों और निजी कार्यालयों को फिर से खोलने की कवायद शुरू हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक में बाजारों में दुकानों के खुलने के ऑड-ईवन सिस्टम को भी खत्म करने को मंजूरी दे दी है. बैठक में निजी कार्यालयों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने को लेकर सहमति बनी है. उपराज्यपाल अनिल बैजल को इन प्रस्तावों को मंजूरी के लिए भेजा गया है. बै

बैठक में सरकारी कार्यालय को वर्क फ्रॉम होम ही चलते रहने की सिफारिश की गई है. बैठक में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने को तो मंजूरी दी गई है, लेकिन नाइट कर्फ्यू लागू रखने पर सहमति बनी है.

Also Read: दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट, दक्षिण भारत में कोरोना की आंधी,कर्नाटक और केरल में इतने आये केस

बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 12,306 नए मामले सामने आए तथा 43 और लोगों की मौत हो गई. वहीं, यहां पर संक्रमण दर घट कर 21.48 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में कोरोना से मौत के यह सर्वाधिक संख्या है. दिल्ली में पिछले साल 10 जून को 44 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी. इस साल जनवरी में संक्रमण से अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें