दिल्ली में बिना मास्क के घूमने वाली दंपति को पुलिसकर्मी ने टोका, तो सनकी व्यक्ति ने चलाईं गोलियां

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक व्यक्ति अपनी पत्नी और कुछ रिश्तेदारों के साथ घर से बाहर निकला हुआ था. वे सभी बिना मास्क के ही घर से बाहर घूम रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2022 12:23 PM

नई दिल्ली : भारत में कोरोना और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों में तेजी आने के साथ नई गाइडलाइन्स के तहत चेहरे पर मास्क लगाने के नियम को अनिवार्य कर दिया गया. हालांकि, देश के ज्यादातर लोग घरों से बाहर निकलने पर खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए चेहरे पर मास्क लगा लेते हैं, लेकिन कुछ ढीठ टाइप के लोग चेहरे पर मास्क लगाने को जहमत समझते हैं.

दुखद बात यह है कि प्रशासन ने पुलिसकर्मियों को मास्क न लगाने वालों की टोका-टाकी करने का जिम्मा सौंपा हुआ है. मध्य प्रदेश के भोपाल में मास्क न लगाने वालों पर तो जुर्माना लगाया जा रहा है. फिर भी पुलिस की टोका-टाकी करने पर लोग बदतमीजी करने से भी बाज नहीं आ रहे. चौंकाने वाली बात तो यह है कि दिल्ली में एक सनकी आदमी ने टोका-टाकी करने पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक व्यक्ति अपनी पत्नी और कुछ रिश्तेदारों के साथ घर से बाहर निकला हुआ था. वे सभी बिना मास्क के ही घर से बाहर घूम रहे थे. बिना मास्क के देखने पर जब ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे टोका-टाकी की, तो करीब 33 साल का सनकी व्यक्ति उन्हीं के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया है. हद तो तब हो गई, जब उस व्यक्ति ने अपनी पिस्तौल निकालकर ताबड़तोड़ पांच गोलियां चला दीं. सनकी आदमी की पहचान आदेश नामक व्यक्ति के रूप में हुई है और वह पेशे से वकील बताया जा रहा है.

Also Read: MP Lockdown News: बिना मास्क नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गृहमंत्री ने लॉकडाउन को लेकर कही ये बात

पुलिस ने बताया कि कल्याण अधिकारी के तौर पर कार्यरत आदेश पेशे से वकील है और उसे पुलिस ने शनिवार देर रात वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सीमापुरी गोलचक्कर पर कार चलाते हुए देखा. पुलिकर्मियों ने ऐसा करने पर उसे रोकने की कोशिश की. इसके बाद आरोपी ने पुलिसकर्मियों से बदतमीजी की और अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से जमीन में पांच गोलियां दागी. पुलिस ने कहा कि आरोपी संभवत: शराब के नशे में था. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Next Article

Exit mobile version