IAS Dharmendra: कौन हैं आईएएस धर्मेंद्र जिसे सरकार ने बनाया दिल्ली का नया मुख्य सचिव
IAS Dharmendra: गृह मंत्रालय ने आईएएस धर्मेंद्र को दिल्ली का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है.
IAS Dharmendra: 1989 बैच के एजीएमयूटी कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र को दिल्ली सरकार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया. यह जानकारी गृह मंत्रालय ने शनिवार को दी है.
नरेश कुमार की जगह लेंगे धर्मेंद्र
आईएएस धर्मेंद्र दिल्ली सरकार के मौजूद मुख्य सचिव नरेश कुमार की जगह लेंगे. नरेश कुमार का कार्यकाल शनिवार 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है. वरिष्ठ नौकरशाह धर्मेंद्र वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत हैं.
कौन हैं आईएएस धर्मेंद्र?
धर्मेंद्र 1989 बैच के एजीएमयूटी कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले धर्मेंद्र को 2022 में अरुणाचल प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था. धर्मेंद्र कुमार ने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. उन्होंने इससे पहले कई बड़ी जिम्मेदारियां निभाई हैं. धर्मेंद्र इससे पहले नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के चेयरपर्सन रहे हैं.