Parvesh Verma: कौन हैं प्रवेश साहेब सिंह वर्मा जिन्होंने केजरीवाल को दी मात

Parvesh Verma: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने हरा दिया है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 8, 2025 1:38 PM
an image

Parvesh Verma: दिल्ली चुनाव से जुड़ी सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनाव में हरा दिया है. आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है. प्रवेश वर्मा ने 3 हजार से अधिक अंतर से चुनाव जीता है. केजरीवाल की हार आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

कौन हैं प्रवेश साहेब सिंह वर्मा

दिल्ली के सियासत में पिछले कुछ समय से केजरीवाल के खिलाफ सबसे मुखर आवाज बनकर कोई उभरा है तो वो हैं प्रवेश वर्मा. ये पूर्व सीएम साहेब सिंह वर्मा के बेटे हैं और दिल्ली के पूर्व सांसद भी रह चुके है. इनकी छवि हिंदुवादी नेता की रही है साथ ही माना जा रहा है इस बार बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा था.

कैसा रहा है प्रवेश वर्मा का राजनैतिक करियर?

प्रवेश वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013 में महरौली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और उन्होंने कांग्रेस के योगानंद शास्त्री को हराया था. इसके बाद मई 2014 में उन्हें लोक सभा सदस्य के रूप में चुना गया और 2019 में एक बार फिर उन्हें लोक सभा सदस्य के रूप में चुना गया. इसके अलावा वे 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली भाजपा चुनाव समिति के सदस्य भी थे.प्रवेश वर्मा ने दिल्ली लोकसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को 3186 वोट से हरा दिया है. प्रवेश वर्मा के जीत के बाद उनके परिवार और प्रशंसकों के बीच खुशी का माहौल है और लगातार उनके घर के बाहर से जश्न मनाते लोगों के विजुअल सामने आ रहे हैं.

पार्टी ने जताया था बड़ा भरोसा

दिल्ली के चुनाव में बीजेपी ने प्रवेश साहेब सिंह वर्मा पर बड़ा भरोसा जताया था. प्रवेश वर्मा अकसर केजरीवाल के खिलाफ मुखरतापूर्वक बोलते दिखते थे. बीजेपी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में इनका टिकट काट दिया था जिसके बाद विधानसभा में नई दिल्ली सीट से पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा था.

Exit mobile version